किचन में रखी हुई कुछ ऐसी चीजें जो कभी नहीं होती Expire, जानिये कौन सी है यह चीजें ?

किचन में रखी हुई कुछ ऐसी चीजें जो कभी नहीं होती Expire, जानिये कौन सी है यह चीजें ? आप सबके किचन में ऐसी कई चीजें रखी होती है जिनमे एक्सपायरी डेट तो लिखी होती है लेकिन वो कभी एक्सपायर नहीं होती है। आईये जानते है ऐसी चीजों के बारे में जो कभी एक्सपयार नहीं होती और आप इन्हे सालो-साल इस्तेमाल कर सकते है।

विनेगर

विनेगर अक्सर नूडल्स बनाने के लिए सभी के घरो में यूज़ किया। इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। आप इसे सालो तक यूज़ कर सकते है।

किचन में रखी हुई कुछ ऐसी चीजें जो कभी नहीं होती Expire, जानिये कौन सी है यह चीजें ?

यह भी पढ़े इस जूस के फायदे सुनकर रह जायेंगे दंग, सर्दियों में जरूर करें इस जूस का सेवन

शहद

शहद सभी के किचन में पाया जाता है। इसकी शीशी में जरूर एक्सपायरी डेट लिखी होती है लेकिन ये कभी एक्सपायर नहीं होता है। इसके नीचे क्रिस्टल जैम जाने पर आप इसको गरम पानी में रखकर नार्मल कर सकते है।

किचन में रखी हुई कुछ ऐसी चीजें जो कभी नहीं होती Expire, जानिये कौन सी है यह चीजें ?

दाल

सभी के घरों में कई प्रकार की खाई जाती है। दाल चाहे कोई भी हो, उसे नमी से बचा कर रखना चाहिए वह लम्बे समय तक चल पायेगी। इसकी भी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है।

किचन में रखी हुई कुछ ऐसी चीजें जो कभी नहीं होती Expire, जानिये कौन सी है यह चीजें ?

सोया सॉस

सोया सॉस सालो तक ख़राब नहीं होता है। इसे आप फ्रिज में रख कर आराम से 4 -5 साल तक इस्तेमाल कर सकते है और इसे सील बंद लाइफटाइम तक स्टोर किया जा सकता है।

किचन में रखी हुई कुछ ऐसी चीजें जो कभी नहीं होती Expire, जानिये कौन सी है यह चीजें ?

चीनी और नमक

चीनी और नमक दोनों में ही कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। ये दोनों ही कभी ना खराब होने वाली प्रकृति में आते हैं बस जब तक इनमे पानी ना पड़े तब तक आप इसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है।

किचन में रखी हुई कुछ ऐसी चीजें जो कभी नहीं होती Expire, जानिये कौन सी है यह चीजें ?

चावल

चावल की भी कोई एक्सपायरी डेट नहीं है। आप इसे लम्बे समय तक उसे कर सकते है बस इसे नमी से बचाकर रखिये ताकि इसमें कीड़े ना हो सके।

किचन में रखी हुई कुछ ऐसी चीजें जो कभी नहीं होती Expire, जानिये कौन सी है यह चीजें ?

यह भी पढ़े गंजे की खोपड़ी में भी आ जाएगी बालों की बहार, इस चीज के सेवन से मात्र 7 दिनों में दिखेगा बेहतरीन असर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now