महिला ने डेटिंग के लिए लगाया अनोखा जुगाड़, अगर मैं क्यूट हूं, तो संपर्क करें… प्यारे मैसेज के साथ बांट रही बिजनेस कार्ड

महिला ने डेटिंग के लिए लगाया अनोखा जुगाड़, अगर मैं क्यूट हूं, तो संपर्क करें… प्यारे मैसेज के साथ बांट रही बिजनेस कार्ड आज के आधुनिक समय में लोग कई तरह के ऑनलाइन या ऑफलाइन डेटिंग बिजनेस चलते है जिससे रोमांटिक पार्टनर की तलाश करने वाले लोगों के लिए डेटिंग ऐप्स पसंदीदा बन गए है। ये प्लेटफ़ॉर्म किसी के आसपास के क्षेत्र में कई संभावित मैचों को फ़िल्टर करने की सुविधा प्रदान करते है इनकी लोकप्रियता के बावजूद, कुछ लोग अभी भी लोगों से मिलने के लिए इन डेटिंग ऐप्प्स का इस्तेमाल करते है।

महिला ने डेटिंग के लिए लगाया अनोखा जुगाड़, अगर मैं क्यूट हूं, तो संपर्क करें… प्यारे मैसेज के साथ बांट रही बिजनेस कार्ड

यह भी पढ़ें Jugaad Video: शख्स ने कार का टायर बांधकर बना दी दुनिया की सबसे अनोखी Ice Cream, वीडियो देख आप भी पड़ जायेंगे हैरत में

महिला ने बिजनेस कार्ड बाटने का निकाला अनोखा तरीका

महिला के इस तरीके से लोग काफी इंप्रेस हो रहे है महिला ने आकर्षक लगने वाले लोगों से मिलने के लिए एक अनोखा तरीका निकाला है। न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन की रहने वाली मिरियम मकालिया वेंस ने एक ऐसी चीज़ बनाई है जिसे वह “फ़्लर्टिंग के लिए बिजनेस कार्ड” कहती हैं। महिला अगर मैं क्यूट हूं, तो संपर्क करें… लिख कर लोगो को अपना ये डेटिंग बिज़नेस कार्ड बांट रही है। महिला के इस गजब के तरीके ने लोगो का दिल छू लिया है।

कार्ड देख लोग हुए इंप्रेस

हाल ही में महिला ने सोशल मीडिया पर अपना परिचय देते हुए कहा “मेरा नाम मिरियम है अगर आपको लगता है कि मैं भी क्यूट हूं तो संपर्क करें.” कार्ड में उनका ट्विटर हैंडल और फोन नंबर भी दिया है। यह तरीका लोगों से मिलने का यह रचनात्मक दृष्टिकोण ऑनलाइन डेटिंग की अक्सर अवैयक्तिक दुनिया के लिए एक नया अवसर प्रदान करता है। लोग इस अनोखे कार्ड को देख इस पर से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे है और इस प्यारे मैसेज को काफी पसंद कर रहे है।

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: छात्र ने सिर्फ 1 हजार रुपए में तैयार कर दी की साइकिल वाली बाइक, आविष्कार देख बड़े बड़े इंजीनियर ने टेके घुटने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now