फोन की बैटरी नहीं होगी कम, बिना बिजली धूप से चार्ज होगा फोन, ये है सबसे सस्ता सोलर पावर बैंक। जानिए इसकी कीमत और खासियत।
सोलर पावर बैंक के फायदे
सोलर पावरबैंक की कुछ लिस्ट यहां पर हम लेकर आए हैं। जिनमें से कुछ सस्ते और कुछ महंगे हैं। लेकिन उनकी जानकारी लेने से पहले हम सोलर पावर बैंक के फायदे जान लेते हैं। जैसा कि आपको पता है बिजली कटने की समस्या आज भी देश भर में देखी जाती है। वहीं कुछ इलाके तो ऐसे होते हैं जहां गर्मी बरसात में दो से तीन दिन के लिए बिजली चली जाती है। ऐसे में फोन चार्ज करना एक बड़ा मुश्किल काम हो जाता है। लेकिन उनके लिए यह सोलर पावर बैंक का काम के होते हैं। क्योंकि यह धूप से चार्ज होकर आपके फोन को चार्ज कर देते हैं। इसके लिए बिजली की कोई आवश्यकता नहीं होती।
वहीं जो लोग घर से बाहर ज्यादा देर रहते हैं, ट्रैवल करते हैं उनके लिए भी सोलर पावर बैंक अच्छा होता है। वह अपने साथ में रख सकते हैं, और कहीं भी उसे चार्ज करके अपना फोन उससे चार्ज कर सकते हैं। चलिए जानते हैं सबसे सस्ते और कुछ ज्यादा रेट वाले सोलर पावर बैंक।
ये रही सोलर पावर बैंक की लिस्ट
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए 4 सोलर पावर बैंक की जानकारी।
- Swabs 1500mAh Small Solar Charger- सबसे पहले हम आज के सबसे सस्ते सोलर पावर बैंक की बात करें तो यह 999 रु का है। इसमें ग्राहकों को की चैन डिजाइन मिल रही है। दरअसल, इसमें मोनोक्रिस्टलाइन सिलिकॉन सोलर पैनल्स मिल रहा है। यह सोलर पावर बैंक आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी देख सकते हैं। इसमें टाइप सी कनेक्टिविटी दी जा रही है। इसे जेब में रख सकते है, इतना इतना छोटा है।
- Aeylight 20W 10000mAh Solar Power Bank- अब दूसरे सोलर पावर बैंक की बात करें तो इसकी कीमत 1299 है। इसमें यूएसबी के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स मिल रहा है। यह पावर बैंक मल्टीपल चार्जिंग के लिए भी जाना जाता है। इसमें डिजिटल डिसप्ले भी मिल रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि यह कितने प्रतिशत चार्ज है। तो अगर बजट थोड़ा ज्यादा है तो इस पावर बैंक को भी ले सकते हैं। क्योंकि इसमें मल्टीपल चार्जिंग का ऑप्शन मिल रहा है।
- AMYTEL 10000mAh Solar Power Bank- वहीं अब थोड़ा और कीमत बढ़ाये तो यह पावर बैंक 1499 का है। क्योंकि इस पर अच्छी खासी छूट मिल रही है। इस पावर बैंक में चार आउटपुट पोर्ट्स और तीन इनपुट पोर्ट्स दिए जा रहे हैं। यही वजह है कि इसकी कीमत थोड़ी-सी ज्यादा है। इस पावर बैंक को 15 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। जिसमें बिल्ट-इन चार्जिंग केबल दिया जा रहा है। इस तरह यह भी अच्छा ऑप्शन है।
- Mregb Power Bank Solar Charger- यह पावर बैंक 5999 का है। क्योकि यह एक प्रीमियम सोलर पावर बैंक है। जिसमें कई सारे फीचर्स ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। इसमें कई तरह के प्रोटेक्शन भी मिल रहे हैं। जैसे की शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन, ओवरचार्ज प्रोटेक्शन और इसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। साथ ही साथ इसमें भी आपको मल्टीप्ल पोर्ट्स मिलेंगे। बता दे कि यह सोलर पावर बैंक 42800mAH क्षमता के साथ मिल रहा है। इसमें टॉर्च भी मिल रहा है। अगर बजट तगड़ा है और मजबूत सोलर पावरबैंक चाहिए तो यह बढ़िया रहेगा।
यह भी पढ़े- कूलर चालाओ तो उमस, ना चलाओ तो गर्मी, अरे फॉलो करो ये टिप्स, कमरा रहेगा ठंडा, उमस वाली गर्मी होगी दूर