सोशल मीडिया पर व्यक्ति ने कहा ‘मेरा तोता उड़ गया है, बहुत लगाव है उससे’, ढूंढ कर लाने वाले को 10 हजार का इनाम, सोशल मीडिया पर MP के जिले अशोकनगर का एक अजब-गजब मामला सामने आया है। जिसमे नवीन रघुवंशी नाम के एक व्यक्ति ने अशोकनगर जिले में लापता हुए पालतू तोते को ढूंढने वाले के लिए 10 हजार का इनाम रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तोते की फोटो और अपना मोबाइल नंबर शेयर किया है। तोता के मालिक ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला मैसेज भी शेयर किया है।
तोते से है बहुत लगाव
यह भी पढ़े दिनभर मोबाइल के लिए ज़िद करता है बच्चा, नहीं मानता आपका कहना तो अपनाये ये आसान टिप्स
अशोकनगर, जहां पछाड़ी खेड़ा रोड निवासी नवीन रघुवंशी के घर में काफी लंबे समय से एक तोता पला हुआ था। जिसको वो अपने परिवार के सदस्य की तरह ही समझते थे और बच्चे की तरह उसकी देखरेख करते थे। तोता भी लंबे समय से घर में पले होने की वजह से बहुत बोलता भी था। लेकिन अब उसके गुम हो जाने के कारण से सब लोग काफी परेशान है, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर तोते को अपने परिवार का सदस्य बताते हुए खोज कर लाने वाले को 10 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है, और सोशल मीडिया पर तोता का फोटो और अपना मोबाइल नंबर भी दिया है।
सोशल मीडिया पर दिया भावुक मैसेज
व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर तोते की फोटो के साथ एक भावुक मैसेज भी शेयर किया है। इस मैसेज में लिखा है कि ‘अशोकनगर में घर से मेरा तोता उड़ गया है। वह हमारे परिवार का अहम सदस्य है। बहुत लगाव है उससे। किसी को मिले तो मैं उसे 10 हजार नगद इनाम दूंगा। कृपया उसे मुझे दें दे…अहसान होगा आपका।’
यह भी पढ़े जरूरत से ज्यादा काम करना पड़ा भारी, महिला को धोने पड़े नौकरी से हाथ, जानिये इसकी वजह