इस संसार का सबसे पुराना फल सबसे strong हमेशा बरकरार रहे आपकी तंदुरुस्ती के साथ जवानी, जानिए कौन सा है फल

इस संसार का सबसे पुराना फल सबसे strong हमेशा बरकरार रहे आपकी तंदुरुस्ती के साथ जवानी, जानिए कौन सा है आपको बता दे आज कल लोग जवान रहने के लिए क्या नहीं करवाते बहुत डॉक्टर के चक्कर काटते रहते है और पैसा खराब करते है पर आपको बता दे की आप खाने पीने से लम्बे समय तक जवान और तंदुरुस्त रहे सकते है जी हाँ हम बात कर रहे है अंजीर कीये फल में कैलोरी से भरपूर होने के बावजूद अंजीर वेट मैनेजमेंट में सहायता कर सकता है इसमें प्रोटीन,हेल्दी फैट और फाइबर अधिक मात्रा में रहता है आपको अंजीर हर बीमारियों से भी दूर रखता है अगर आप स्वास्थ रहेंगे और लम्बे समय तक आपको बुढ़ापा भी नहीं आयेगा।

कैसे कि जाती है खेती
अंजीर की खेती फल की खेती करने के लिए शुष्क और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है। अंजीर की खेती करने के लिए अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ दोमट भूमि की जरूरत होती है। अंजीर की खेती के लिए 7 से 8 ph मान वाली मिट्टी अच्छी मानी जाती है। अंजीर के फल की अच्छी पैदावार पाने के लिए 26 से 36 डिग्री तक का तापमान उपयुक्त होता है। करीबन 2 से 3 साल में फल आना शुरू हो जाते है।

कितनी होगी आमदनी
अगर अंजीर का बिज़नेस करते है तो आपको लाखों का मुनाफा देखने को मिलेगा इसकी मार्केट में बढ़ती मांग को देखते हुए आप इसे अच्छी कीमत पर बेच सकते है जिससे आपका बिज़नेस और ज्यादा बड़े स्तर पर होगा और आप लाखों रूपये के मालिक होंगे। आपको बता दे अंजीर की कीमत बाजार में कम से कम 1000 रूपये किलो है तो आप हिसाब लगा सकते है अगर आप इस फल के खेती करते है तो आपको कितना मुनाफा होगा।