खुशखबरी ! गेंहू हुआ सस्ता, सरकार ने गेंहू की कीमतों में की कमी, जानिये कितने रुपए की आई गिरावट

खुशखबरी ! गेंहू हुआ सस्ता, सरकार ने गेंहू की कीमतों में की कमी, जानिये कितने रुपए की आई गिरावट। महंगाई में मिली आम आदमी को थोड़ी राहत। सरकार ने गेंहू की कीमतों में कमी की है। आइये जानते है कितने रुपये की कमी आई है।
गेंहू की कीमत हुई कम
गेंहू की कीमत में कई दिनों से बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी। मगर अब सरकार ने गेंहू की कीमत कम की है। साथ ही ढुलाई शुल्क जो अभी तक लग रहा था वो भी अब नहीं लगेगा। इन सब की वजह से गेंहू कुछ सस्ता हो जाएगा। बता दे कि सरकार ने एफसीआई के गेहूं की कीमत 23.50 रुपये से कम करके 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है। इस तरह से ढुलाई शुल्क के साथ में एफसीआई के गेहूं की कीमत भी करने से अब आम आदमी को गेंहू थोड़ा सस्ता मिलेगा। मतलब की महंगाई से अब थोड़ी राहत मिलेगी।

गेंहू की बढ़ती कीमतों पर लगी लगाम
गेंहू की कीमत हर दिन बढती जा रही थी। जिसके वजह से जनता कई दिनों से परेशान नजर आ रही थी मगर अब सरकार ने गेंहू की कीमतों पर लगाम लगा दिया है। जिसके वजह से जनता को इस महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी। बता दे कि बाजार में भारतीय खाद्य निगम के स्टॉक को निकालने के बाद भी गेहूं की कीमत में कमी नहीं आई। इस लिए सरकार ने ई-नीलामी के द्वारा थोक ग्राहकों को गेहूं की निलामी में गेंहू की कीमत 2,350 रुपये प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया है।

इस तरह से गेंहू सस्ता होने के बाद अब इन संस्थानों में आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगा है। जो अभी तक 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा कीमत में ही बिक रहा था।
यह भी पढ़े खेती में यूरिया खाद का उपयोग नहीं करेंगे किसान ! सरकार ने दिये आदेश, जाने क्या है वजह