ऑडी A4 कार से उतर कर किसान ने बेचना शुरू कर दी पालक, आखिर कौन है ये हाईफाई किसान? सोशल मीडिया की इस दुनिया में आये दिन कई ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिन पर यकीन कर पाना नामुमकिन है लोग, किसान शब्द सुनते है सबसे पहले हमारे दिमाग में मेहनती इंसान की छवि नज़र आती है जो दिन रात मेहनत करके अपना जीवन यापन करता है, लेकिन हाल ही में एक किसान का गजब का वीडियो वायरल हुआ है जो लग्जरी कार से उतर कर पालक बेचता नज़र आ रहा है जिसे देख लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे है।
यह भी पढ़ें शानदार जुगाड़! मूवी थिएटर में नाश्ता छिपाकर ले गया लड़का, VIDEO देख लोगो ने की खूब तारीफें…
VIDEO में दिखा किसान का गजब अंदाज
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कैसे किसान ऑडी A4 जैसी लग्जरी कार से उतर कर पालक बेचता नज़र आ रहा है, वीडियो की शुरुआत लट्टे-पालक फार्म से होती है, वीडियो में किसान ऑडी सेडान से चौराहे से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं कुछ मनचले ऑटोरिक्शा से लेकर चौराहे तक उसका पीछा करते हैं। सड़क के किनारे प्लास्टिक की एक शीट बिछा दी जाती है और उस पर पालक रख दिया जाता है वीडियो के अंत में सुजीत सारी सब्जियां बेचकर कार में बैठ जाता है।
देखें VIDEO
आखिर कौन है ये हाईफाई किसान?
इस किसान का नाम सुजीत बताया जा रहा है, कई लोग इस नज़ारे को देखने के बाद यह सोच रहे है की इस किसान की मजबूरी रही होगी की ऑडी जैसी महंगी कार में बैठने के बाद भी पालक पड़ रही है वहीं कुछ लोग इस किसान की काफी ज्यादा तारीफे भी कर रहे है, 10 साल से अधिक समय से इस क्षेत्र में काम कर रहे सुजीत को कृषि क्षेत्र में उनके योगदान के लिए राज्य सरकार से कई पुरस्कार मिल चुके हैं। सुजीत ने छोटे पैमाने पर विभिन्न फसलों की खेती शुरू की। उनकी सफलता का कारण यह है कि उन्होंने बिचौलियों से बचते हुए सीधे ग्राहकों को बेचने का तरीका अपनाया। ग्राहक कृषि उपज खरीदने के लिए उनके खेत पर आते हैं। साथ ही वह कृषि उपज को अपने दम पर अच्छे व्यवसाय के साथ बाजार तक पहुंचाते है, यह सब सुजीत ने अपनी मेहतन और लगन से हासिल किया है।