अंगूर के हाथ में आया लंगूर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Couple, वीडियो देख लड़कों का दिल हुआ चकना-चूर जैसा की आज कल सोशल मीडिया कभी भी कुछ भी वायरल होने लगता है जैसा की आप इस वीडियो को ही देख लीजिये तो आइये देखते है की ऐसा क्या है इस वीडियो में,
लड़कों का दिल हुआ चकना-चूर
जैसा की सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल नजर आ रहा है. आपको बता दें कि ये वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टेड है. फिर भी सोशल मीडिया देखने वाले कुछ लोग इसे रियल समझ लेते हैं. इस वीडियो में एक लड़की जाते हुए नजर आ रही है. वहां बैठे कुछ लड़के उस पर कमेंट करते हैं की ‘आप इतने सुंदर लग रहे हो नजर न लग जाए एक काला टीका लगा लिय करो.’ इतने में पीछे से एक लड़का आता है. और कहता है ‘मैं हूं तो इनका काला टीका.’ यह सुनने के बाद सारे लड़के हैरान हो जाते हैं. हम आपको बता दे की इस वीडियो को तमन्ना शर्मा नाम की एक इनफ्लुएंसर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट @tamanna3630 पर शेयर किया है.
देखें Video
कमेंट कर लोग ले रहे हैं मजे
हम आपको बता दे की इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है ये वीडियो स्क्रिप्टेड है. पर लोग फिर भी इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर मजे ले रहे है. जैसा की एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की ‘तू तो ग्रहण है कालिया.’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की ‘इतने छपरी कैसे ढूंढते हो यार.’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया ‘ हां भाई टीका ही हो सकता है तू यह सब तुम्हारे बस की नहीं है.’