गर्मी में भी कूलर फेंकेगा शिमला जैसी ठंडी हवा, करें यह उपाय, जून का महीना बन जाएगा दिसंबर

गर्मी में भी कूलर फेंकेगा शिमला जैसी ठंडी हवा, करें यह उपाय, जून का महीना बन जाएगा दिसंबर। गर्मी में नहीं होगी दिक्कत।

कूलर फेंक रहा गर्म हवा ?

इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पंखा, कूलर बिल्कुल काम नहीं कर रहा है। जिसमें पुराना और नया कूलर दोनों काम नहीं कर रहा है। लेकिन अगर आप कुछ उपाय अपनाते है तो किसी भी कूलर से ठंडी हवा ले सकते है। जिसके लिए बस आपको कूलर की कुछ चीजों के साथ कूलर कहाँ रखा हुआ है इसका ध्यान रखना होगा। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने कूलर में क्या उपाय करें जिससे आपको गर्मी से राहत मिल सके।

गर्मी में भी कूलर फेंकेगा शिमला जैसी ठंडी हवा, करें यह उपाय, जून का महीना बन जाएगा दिसंबर

यह भी पढ़े-नौतपा की गर्मी में भी टंकी से निकलेगा ठंडा पानी, करें ये उपाय, टंकी का पानी नहीं होगा गर्म

करें ये उपाय कूलर देगा ठंडी हवा

निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये कूलर से ठंडी हवा कैसे लें।

  • कूलर धूप में रखे होने की वजह से भी वह गर्म हवा देता है, तो अगर आपने कूलर खिड़की के बाहर लगा रखा है और वहां पर धूप आ रही है तो कूलर गर्म हवा ही देगा। इसलिए कूलर को ऐसी जगह पर लगाए जहां पर धूप नहीं पड़ती हो। क्योंकि ठंडी हवा में गर्म में बदल जाती है। फिर भले कूलर में पानी आप भर रहे हैं लेकिन अगर उसमें धूप लग रही है तो वह गर्म हवा ही देगा।
  • इसके अलावा आपको कूलर के खस पर भी ध्यान देना होगा। अगर उसकी घास बहुत साल पुरानी है तो आपको नई घास लगा देनी चाहिए। क्योंकि पुरानी घास में धूल मिट्टी जम जाती है। जिससे हवा पास ही नहीं होती है।
  • वेंटीलेशन पर भी आपको गौर करना होगा, कि कमरे से हवा बाहर निकलनी चाहिए। वेंटिलेशन अगर अच्छे से नहीं होगा तो भी उमस की समस्या इस समय आ सकती है। कूलर के आसपास में जगह रखनी चाहिए। ताकि वह ठंडी हवा दे सके। अगर आप घर के अंदर कूलर रखें और अगल-बगल कूलर के दीवार है इसलिए वह ठंडी हवा नहीं देगा। तो ध्यान रखें की कूलर को अगर आपने अंदर रखा हुआ है तो खिड़की के पास रख दीजिए। ताकि वह बाहर से ठंडी हवा खींच सके।

यह भी पढ़े- नौतपा में आपके साथ चलेगा यह चमत्कारी AC, घर में हो जाएगी बर्फ की बारिश, जानिए इस चलता फिरता AC की कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now