किसी हसीना से कम नहीं है तारक मेहता के “बापूजी” अमित भट्ट की वाइफ, खूबसूरती ने दे रही है हसीनाओं को मात जैसा की तारक मेहता का उल्टा चश्मा पूरी दुनिया में बेहद ही पसंद किया जाता है आज हम बात कर रहे है जेठालाल के “बापूजी” यानी अमित भात के वाईफ की जो है बेहद खूबसूरत तो आइये देखते है,
अमित भट्ट है रोमांटिक हसबैंड
जैसा की हम आपको बता दे की तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से आज तक लोगों का मनोरंजन कर रहा है और इसे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े तक पसंद करते है आज हम बात कर रहे है चम्पक चाचा यानि अमित भट्ट की हम आपको बता दे की बापूजी का रोल निभाने वाले अमित भट्ट अपनी रियल लाइफ में बहुत अच्छे इंसान होने के साथ-साथ रोमांटिक और अच्छे हस्बैंड भी है, अब बात करें उनकी पत्नी की तो उनकी नाम प्रीति भट्ट है जो कि बेहद सुंदर है और अमित भट्ट जुड़वा बच्चों के पिता भी है।
उम्र में जेठालाल से छोटे है अमित भट्ट
जैसा की एक बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट गुजरात के सौराष्ट्र से हैं. अमित भट्ट ने 36 साल की उम्र से बापूजी का किरदार निभान शुरू कर दिया था हाल ही में उनकी उम्र 48 है जानकारी के लिए आपको बता दे की अमित भट्ट अपने ऑन स्क्रीन बेटे जेठालाल से उम्र में छोटे हैं इसके बावजूद बाद भी पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद किया जाता है।
अमित भट्ट कर चुके है कई सीरियल में काम
आपको बता दें अमित भट्ट पहले भी कई सीरियल में काम कर चुके है लेकिन उनको असली पहचान तारक मेहता के उल्टा चमश से ही मिली है जानकारी के लिए आपको बता दे की इस किरदार के लिए अमित भट्ट को ऑडिशन देने की जरुरत भी नहीं पड़ी थी उनको ऐसे की सिलेक्ट कर लिया था अमित भट्ट करीब 13 साल से ये किरदार निभा रहे हैं।