धूप से चलने वाला AC बचाएगा आपका बिजली बिल, पूरे दिन फ्री में ठंडे कमरे का मजा, जानें किस ब्रांड का मिलेगा सोलर AC

धूप से चलने वाला AC बचाएगा आपका बिजली बिल, पूरे दिन फ्री में ठंडे कमरे का मजा, जानें किस ब्रांड का मिलेगा सोलर AC . ताकि गर्मी में बिजली बिल की हो जाये छुट्टी।

सोलर AC

भयंकर गर्मी में एसी से ही ठंडक का एहसास होता है, और सुकून भरी नींद आती है। लेकिन कई लोग बिजली के बिल के दर से एसी थोड़ी देर ही चला कर बंद कर देते हैं। वहीं कुछ लोग एसी नहीं लगवाते, क्योंकि बिजली का बिल इतना ज्यादा आता है। इसलिए आज हम एक सोलर एसी के बारे में जानेंगे जिसे घर में लगाकर बिना बिजली बिल के भी एसी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

धूप से चलने वाला AC बचाएगा आपका बिजली बिल, पूरे दिन फ्री में ठंडे कमरे का मजा, जानें किस ब्रांड का मिलेगा सोलर AC

यह भी पढ़े- दुनिया का पहला शुद्ध हवा देने वाला पंखा, एलर्जी-अस्थमा वालों के लिए है अच्छा, घर को ठंडा और सुंदर बनाएगा

NEX Suncool 1X Ai Split AC

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने सोलर एसी के बारे में पूरी जानकारी।

  • जिस सोलर एसी की हम बात कर रहे वह NEX Suncool 1X Ai Split AC है। धूप से पावर लेकर चलेगा और बिजली बिल की छुट्टी करेगा।
  • यह एक स्मार्ट एसी है जो कि फोन से कंट्रोल किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसे होम डिवाइस से भी नियंत्रित कर सकते हैं।
  • यह एक एयर प्यूरीफायर वाला एसी है। यानी की शुद्ध हवा देगा। इसमें ड्यूल कंप्रेसर मिल रहा है जिससे रैपिड कूलिंग की सुविधा मिलेगी।
  • यह एसी बिल्कुल शोर नहीं करता है। जिससे सुकून भरी नींद आती है। क्योंकि जब यह एसी चलता है तो बिल्कुल आवाज नहीं आती है।
  • इस एसी में ग्राहक 1 साल की गारंटी भी मिलेगी और फाइव स्टार रेटिंग भी इसे मिल चुकी है। लेकिन इसके कंप्रेसर में 5 साल के वारंटी है।
  • अब बता दे कि इससे में अगर आप फ्री में बिजली पाना चाहते हैं तो सोलर पैनल और बैटरी अलग से लगवाना पड़ेगा। जिसका पैसा भी अलग रहेगा। वही इस एसी की कीमत की बात के जाए तो करीब 35,000 रुपए है।

यह भी पढ़े- गर्मी में पाएं दिसंबर की ठंडी का मजा, कूलर चालु होते ही कमरा होगा ठंडा, देखें 47% की छूट के साथ मिलने वाले कूलर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now