घर में इस तरह करें सालभर के लिए गेहूं का भंडारण, कभी नहीं उठानी पड़ेगी घुन लगने की परेशानी, ये ट्रिक्स करेंगी 100% काम आइये आपको बताते हैं कुछ शानदार ट्रिक्स।
सालभर के लिए आसानी से करें गेहूं का भंडारण
गर्मियों के दिनों में कई लोग गेहूं का भंडारण करते हैं। एक साथ साल भर के गेहूं को स्टोर करके रखने की कोशिश करते हैं। जिस कारण कई बार उनके गेहूं में घुन लग जाते हैं तो कई बार उनके गेहूं खराब होने लग जाते हैं। लोगों को इसके लिए कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोग इसके लिए कई सारे उपाय भी आसमाते हैं, लेकिन कई सारे उपाय आजमाने के बाद भी लोगों का यह काम आसानी से संभव नहीं हो पाता।
गेहूं को स्टोर करने में लोगों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस कारण वह गेहूं को खरीदते ही नहीं है और बाजार से आटा लेकर आते हैं। बाजार में मिलने वाला आटे में बहुत ही ज्यादा मिलावट होती है। जिस कारण उसका उपयोग करने से हमारे स्वास्थ्य पर कई गंभीर प्रभाव पड़ते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आप बहुत सारे गेहूं सालभर के गेहूं भी अपने घर में स्टोर करके रख सकते हैं और आपको इसके लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइये जानते हैं कौन से हैं वह ट्रिक जिससे आपके गेहूं कभी नहीं होंगे खराब।
ये ट्रिक्स करेंगी 100% काम
- गेहूं को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए सबसे पहले आवश्यक है कि आप इसे अच्छी तरह से साफ पानी से दो-चार बार धो ले।
- उसके बाद इसे तेज धूप में सुखा लें। इसके बाद ही आप इसे स्टोर करें तब आपका गेहूं का भी खराब नहीं होंगे और ना ही इसमें गंदगी होगी और ना ही कीड़े पड़ेंगे।
- गेहूं को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है कि उन्हें हमेशा ही साफ-सुथरा रखें।
- इसके भंडारण के पास ध्यान रखें कि कभी भी नमी इकट्ठी ना हो पाए जिससे कि आपका गेहूं में घुन बिल्कुल भी ना पढ़ सके।
- नीम की पत्तियां नेचुरल कीटनाशक का काम करती है। अगर आप लंबे समय तक गेहूं को स्टोर करना चाहते हैं तो आप उसमें नीम की पत्तियों को सुखाकर डाल दें। इससे उसमें कभी भी घुन लगने की समस्या नहीं आएगी। जिसका कारण आप बिना कुछ करें कि अपने गेहूं को सुरक्षित रख सकेंगे।
- लहसुन के कलियों के सहारे भी आप अपने गेहूं को सुरक्षित रख सकते हैं। जब भी आप गेहूं को घर में स्टोर करें, जिस भी टंकी में आप उसे स्टोर कर रहे हैं, उसके डब्बे में बिना छिले हुए लहसुन को रख दे और जैसे ही लहसुन आपके सूखने जाए, उसे आप बदलते रहे जिससे कि आपका पर अनाज में कभी भी कीड़ों की समस्या नहीं आएगी और आप कभी भी परेशान नहीं होंगे।
- माचिस की तीली इसमें बहुत ही ज्यादा सफल उपाय मानी जाती है। माचिस के तीली में सल्फर होता है जो की कीटों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता। जिस कारण माचिस की तीली को अनाज के आस-पास रखने से गेहूं में लगे घुन झटपट ही गायब हो जाते हैं और आपको कभी भी गेहूं में घुन लगने की समस्या नहीं आती।
यह भी पढ़ें 70 रुपए का ये डिवाइस करेगा कमाल, चिलचिलाती गर्मी में खटारा पंखा भी देगा AC जैसी फर्राटेदार हवा…