Majedar Jokes: लल्लू शराबी और दुकानदार की चटपटी बातें सुनकर आप भी हो जायेंगे लोट-पोट आज कल की व्यस्त जिंदगी में लोग हंसना पूरी तरह भूल गए हैं बढ़ते काम के दबाव की वजह से लोग जल्द ही मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। हंसना हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा माना गया है जिससे काफी रोग स्वयं ही समाप्त हो जाते हैं। हंसी एक दवाई की तरह है जो हमें कई बीमारियों से बचा सकती है। इसलिए हम रोज लाते हैं ऐसे शानदार जोक्स जो आपको हंसने पर कर देंगे मजबूर और आपको रखेंगे स्वस्थ।
यह भी पढ़ें GK Quiz: दुनिया का एकमात्र ऐसा फूल जो 36 साल में केवल एक बार में खिलता है?
टीचर चम्पु से – चम्पु बेटा तुम गाँधी,
जयंती के बारे मे क्या जानते हो?
चम्पु टीचर से – मास्टर जी गाँधी,
जी बहुत जबरदस्त आदमी थे!
लेकिन माँ कसम मुझे यह नही मालूम है कि
ये जयंती कौन है!!!
संता- मैंने एक ऐसी चीज बनाई है जिससे दीवार के आर पार देख सकते हैं।
बंता (हैरान होकर )- वाह, ऐसी क्या चीज़ बनाई है?
संता- छेद।
बंता आज भी हंस रहा है…
सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर…..यही सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है
भूत प्रेत वाली डरावनी फिल्म में,
जब लङकी को डरावनी आवाजे सुनाई देती है तो,
वो ऐसे बोलती है ”अंदर कोन है ”?? . .
जैसे कि भूत इसको बोलेगा —
अरे मैं हूँ में …. नूडल्स बना रहा हूँ,,
खाएगी क्या पगली।
चिंटू लड़की से:-आपने पहचाना मुझे??
लड़की:-नहीं,आप कौन हो??
चिंटू:-मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था।
दुकानदार : क्या चाहिए ?
लल्लू शराबी : मुझे पत्नी से लड़ने के लिए शक्ति चाहिए,
हिम्मत चाहिए, हौसला भी चाहिए।
दुकानदार : लल्लू शराबी को एक क्वार्टर दो,
सोडा और मूंग दाल का पैकेट दो दस वाला।