Business Idea: क्या आप भी चाहते है हर महीने नौकरी से ज्यादा कमाना ? तो शुरू करें अपनी घर की छत से ये बिज़नेस और करें लाखों में कमाई,आज के तेजी से बदलते हुए समय के साथ साथ महंगाई और खर्चे भी तेज रफ़्तार के साथ बढ़ते जा रहे है। ऐसे में एक मामूली नौकरी करके गुजारा करना बुहत हे मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई लोग अपना खुद का बिज़नेस शुरू करके हर महीने नौकरी से ज्यादा कमा लेते है। अगर आप भी घर बैठे नौकरी से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है आपको बताते है ऐसे बिज़नेस के बारे में जिसे आप अपनी घर की छत पर शुरू है। तो आइये जानते बिज़नेस के बारे में।
टैरेस फार्मिंग करके करें मोटी कमाई
टैरेस फार्मिंग, सरल भाषा में कहा जाये तो छत पर खेती करना।अगर आपके घर में भी बड़ी छत है तो आप इसी से काफी पैसा कमा सकते हैं। आप छत में गमलों या पॉलीबैग में सब्जियों और फूलों के पौधे लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बड़े और गहरे बर्तन लाने होंगे। आप आपकी छत पर ही खीरा, टमाटर, मूली, बीन्स, आलू, प्याज ,लहसुन, मिर्च, लौकी और बैंगन जैसी सब्जियां उगा सकते हैं।
छत पर सोलर पैनल लगवा कर करें अच्छी कमाई
आप भी अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा कर अच्छी कमाई कर सकते है। और आपको बता दे की इसके लिए सरकार की तरफ से आपको सब्सिडी भी मिलेगी। और साथ ही साथ बिजली भी फ्री मिलेगी। सोलर पैनल के अतिरिक्त बानी हुई बिजली को ग्रिड के जरिये कंपनी या सरकार को बेचकर आप एक अच्छी इनकम कर सकते है। एक आकड़े के मुताबिक आप इससे हर महीना 30 हज़ार से लेके 1 लाख रुपये तक कमा सकते है।
होर्डिंग्स या बैनर लगवा के कर सकते है कमाई
यदि आपका घर शहर के किसी पॉपुलर इलाके में है या किसी ऐसी जगह पर है जहां से होर्डिंगड या बैनर को दूर से देखा जा सकता है। तो आप अपनी छत पर होर्डिंग्स या बैनर लगवाकर भी आसानी से अच्छा पैसे कमा सकते हैं। इसका किराया लोकेशन के हिसाब से काफी हद तक निर्भर करता है। आपके इस बिज़नेस को करने के लिए ad एजेंसियों से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े Jugaad Video: शख्स ने ऑटोमैटिक हैंडपंप बनाने का लगाया दमदार जुगाड़, वीडियो देख लोगों ने करि वाह-वाही