TVS का लॉन्च हुआ स्मार्ट स्कूटर, जिसमे देखने को मिलेंगे फोन के वाले फीचर्स, जानिए क्या है खासियत

TVS का लॉन्च हुआ स्मार्ट स्कूटर, जिसमे देखने को मिलेंगे फोन के वाले फीचर्स, जानिए क्या है खासियत आप इस संदर स्कूटर की बात करें तो आपको काफी कमाल फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर को काफी हद तक लोगो को पसंद आ रहा है और लोग इस स्कूटर के लुक को देख इस गाड़ी और आकर्षित हो रहे है और हर कोई इस स्कूटर खरीदना चाह रहा है। कई लोगों ने इस स्कूटर को खरीद लिया है और मजे कर रहे है और बहुत इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे है। इस स्कूटर का नाम TVS Jupiter 125 SmartXonnectTM है।

क्या क्या होंगे TVS Jupiter 125 Smart Xonnect TM के फीचर्स
TVS Jupiter 125 SmartXonnectTM स्कूटर की बात करें तो आपको बहुत तगड़ी क़्वालिटी के फीचर्स देखने मिलेंगे जैसे की ब्लूटूथ कनेक्टेड TFT डिजिटल क्लस्टर के साथ ‘SmartXtalk’ और ‘SmartXtrack’ है इसमें कमाल की राइडिंग अनुभव के लिए कई उन्नत फीचर्स डाले गए है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस असिस्टेंस, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फूड/शॉपिंग ऐप्स से अलर्ट, रियल-टाइम स्पोर्ट्स स्कोर भी दिया गया है।

क्या होगी कीमत इस शानदार स्कूटर के
आपको जान कर हैरानी होगी ये शानदार स्कूटर को आप 25 हजार में घर ला सकते है आपको बस 25 हजार डाउन पेमेंट देना होगा उसके बाद इस स्कूटर को आप अपना सकते है वैसे इस स्कूटर की कीमत 98 हजार रूपये की है। इस TVS Jupiter 125 Smart Xonnect TM को खरीदने के लिए आप EMI के पर भी खरीद सकते है और कुछ ऑफर पर भी खरीद सकते है जिससे आपको इस गाड़ी की कीमत कुछ दामों पर मिल जायेगी। और आप इस TVS Jupiter 125 Smart Xonnect TM को अपना बना सकते है।