कार-बस में बैठकर तुरंत ही मचलाने लगता है जी और आती है उल्टी, तो तुरंत आजमायें ये शानदार ट्रिक्स आपका भी सफर बनेगा सुहावना

कार-बस में बैठकर तुरंत ही मचलाने लगता है जी और आती है उल्टी, तो तुरंत आजमायें ये शानदार ट्रिक्स आपका भी सफर बनेगा सुहावना आइये आपको बताते हैं कुछ शानदार उपाय।

अब नहीं करना पड़ेगा जी मचलाने का सामना

जब भी लोग बस या कार में ट्रैवल करते हैं तो कई बार में जी मचलाने जैसी चीजों का सामना करते हैं जिसके कारण वह बस में ट्रेवल करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति सामने आती है कि हमें बस या कार में ही ट्रैवल करना पड़ता है जिसके कारण हमारा सफर पूरी तरह बर्बाद हो जाता है।

कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें वह दूसरे को उल्टी करता देख उनका भी जी मचलाने लगता है। ऐसे में यदि आप याद लंबी यात्रा कर रहे हो तो आपको बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे आप बहुत ही ज्यादा परेशान भी हो जाते हैं और कई बार इससे बचने के लिए बहुत सारे उपाय भी ट्राई करते हैं। लेकिन कई सारे उपाय ट्राई करने के बाद भी यदि आप हार चुके हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिससे कभी भी बस या कार में बैठते समय आपको जी मचलाने जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइये जानते हैं कौन सी है वह ट्रिक जिससे आप बना सकते हैं अपना सफर सुहावना।

कार-बस में बैठकर तुरंत ही मचलाने लगता है जी और आती है उल्टी, तो तुरंत आजमायें ये शानदार ट्रिक्स आपका भी सफर बनेगा सुहावना

यह भी पढ़ें Viral Jugaad: ऑटो चालक ने शानदार जुगाड़ लगाकर ऑटो को बदला लग्जरी कार में, ऑटो का जगमगाता लुक देख लोगों ने करि वाह-वाही

ये शानदार ट्रिक्स से आपका सफर भी बनेगा शानदार-

  • यदि आपको भी बस और कार में सफर करने में बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आज हमारी यह ट्रिक आपकी बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ खास करने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ आप ताजा हवा का सहारा लेकर अपने सफ़र को सुहावना बना सकते हैं। गाड़ी से आने वाले पेट्रोल और डीजल की गंध से कई बार हमारा जी बहुत ही ज्यादा मचलाने लगता है। ध्यान रखें कि ऐसे में आप हमेशा ही अपनी खिड़की खुली रखें जिससे कि आपको तरो-ताजा हवा मिलती रहेगी और इससे आपका जी कभी भी नहीं मचलायेगा।
  • बस और कार में सफर करते समय आप हमेशा ही ऐसी सीट लें जो सबसे आगे की हो। इससे आपको कभी भी मोशन सिकनेस यानी कि जी मिचलाने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आप कर में ड्राइवर की सीट के बगल वाली सीट पर बैठते हैं तो आपको कभी भी जी मिचलाने की समस्या नहीं होगी क्योंकि आगे आने वाली सीट में बहुत ही कम जी मचलाने की समस्या उत्पन्न होती है जिससे आपका सफर भी अच्छा बन सकता है।
  • ध्यान रखें कि जब भी आप बाहर सफर में जा रहे हो तो आप कभी भी ज्यादा खाने का सेवन न करें, क्योंकि सफर में जाने से पहले यदि आप ज्यादा भोजन का सेवन कर लेते हैं तो इससे इनडाइजेशन का खतरा बढ़ जाता है जिससे कि जी मचलाने और उल्टी होने की संभावना बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है।
  • सफर के दौरान हमेशा ही कुछ किताबें या फिर कुछ ऐसी मैगजींस अपने साथ रखें जिससे कि आपका दिमाग हमेशा ही भटकता रहे और आपको इससे जी मचलाने की तरफ बिल्कुल भी ध्यान न जाए जिससे कि आपका हमेशा ही जी नहीं मचलायेगा और आप बिल्कुल भी मोशन सिकनेस भी फील नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें बिना AC के पंखे और कूलर से निकलेगी बर्फीली हवायें, इन देसी जुगाड़ों से आप भी ले सकेंगे कुंभकरण जैसी सुकून भरी नींद का आनंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now