Sink Unblocking Tips: बर्तन के सिंक में बार-बार अटक जाता है पानी तो करें इस ट्रिक का इस्तेमाल झट से बाहर आ जायेगा सारा पानी क्या आप भी इस बात से परेशान हैं की आपके बर्तन के सिंक में बार-बार पानी रुक जाता है और फिर कायो घंटों की मेहनत के बाद भी बाहर नहीं आता है तो आज हम आपको एक ऐसी शानदार ट्रिक बताएंगे जिससे आपके सिंक का पूरा पानी बाहर भी आ जायेगा और दोबारा कभी अटकेगा भी नहीं जिससे आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप बहुत ही अच्छे से अपना काम कर सकेंगे।

इस ट्रिक से निकलेगा पूरा पानी
आपको सबसे पहले गर्म पानी करना है और और उसमे थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर उसे सिंक में डाल देना है जिससे सारी गंदगी बाहर आ जाएगी और आपका सिंक सही ढंग से काम करने लगेगा। अगर गर्म पानी के बाद भी आपका सिंक ठीक ना हो तो आप 1 बाउल पानी में आधा कप सिरका और डाल दें और फिर इस घोल को सिंक में डालें उसके 1 घंटे बाद सिंक में 1 बाल्टी पानी डाल दें। इस तरीके से आपका सिंक पूरा साफ़ हो जायेगा और आपको कई सालों तक ये परेशानी नहीं होगी।

इस बात का रखें ख्याल
आपको सिंक को यूज़ करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी होता है। आपको कभी भी खाना सिंक में नहीं डालना चाहिए किसी भी तरह की गंदगी या बाल सिंक में नहीं जाने देना चाहिए। यदि किसी घी या तेल लगा हो तो उसे धोने के बाद सिंक में एक बाल्टी गर्म पानी जरूर डालना चाहिए जिससे पाइप में जमा हुआ घी या तेल आसानी से निकल जाये।