आज की डेट में भी 40 साल की श्वेता तिवारी हॉटनेस के मामले में यंगस्टर्स को दे रही है गजब का टक्कर ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न स्टाइलिंग करने से सकुचाती, आज ही ली लीजिये इंस्पिरेशन
आप भी अभी ले लीजिये इंस्पिरेशन
जब महिलाएं 40 की दिल्ली के आसपास पहुंच जाती है तो सिर्फ साड़ी या फिर ड्रेस जैसा सिलेक्टेड कपड़ों में ही अपने आप को सीमित कर लेती हैं जरा दरअसल इस उम्र में अपने ड्रेस के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना नहीं पसंद करती हैं या यूं कहानी की सोशल कंडीशनिंग ऐसी है जैसा महिला चार चार लोगों के दर से या फिर बॉडी साइज के इशू की वजह से बस साड़ी में नजर आती हैं अगर आपको स्टाइलिंग पर करना पसंद है तो आप बिना किसी के परवाह किए हुए स्टाइलिंग में श्वेता तिवारी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं श्वेता की उम्र 43 साल के आसपास है लेकिन उनके स्टाइलिंग और फैशन यंग लड़कियों को भी जलन का शिकार बना लेती है आप श्वेता तिवारी को इन लुक्स में देख सकते है
इस टू पीस कोर्डसेट में श्वेता किसी बॉस लेडी से कम नहीं लग रही हैं।आप भी ऐसा ड्रेसिंग कर सकती हैं।खुले बालों के साथ मिनिमल मेकअप और जूलरी इस लुक को कम्प्लीट करेंगे।
अगर आप इंडियन टच चाहती हैं तो श्वेता की तरह स्कीवेंस वाली शिमर साड़ी पहनकर किसी भी पार्टी की जान बन सकती हैं।
अगर आप बीच वेकेशन का प्लान कर रही हैं तो श्वेता की तरह ऐसे ड्रेसअप हो सकती है।