Tulsi Vivaah: इस पेड़ पर वास करते हैं श्री कृष्ण देवउठनी एकादशी के दिन पूजा करने से आपकी सभी इच्छाएं हो जायेंगी पूरी, जानिए क्या है पूजा विधि

Tulsi Vivaah: इस पेड़ पर वास करते हैं श्री कृष्ण देवउठनी एकादशी के दिन पूजा करने से आपकी सभी इच्छाएं हो जायेंगी पूरी, जानिए क्या है पूजा विधि आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे जिसकी मान्यता है की इस पर श्री कृष्ण स्वयं वास करते हैं। और यदि आप इस पेड़ की पूजा करते हैं तो आपको आपकी मनचाही चीज की प्राप्ति भी हो सकती है। देवउठनी ग्यारस की मान्यता है की चार महीने क्षीर सागर में रहने के बाद भगवान विष्णु इस दिन से जाग जाते हैं और इस दिन से सभी अपने शुभ कार्यों की शुरुआत कर देते हैं इसी दिन इस पेड़ की पूजा करने का भी अलग महत्व है जिस कारण लोग इसी पूजन करना काफी शुभ मानते हैं। जिस पेड़ की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है कदम्ब का पेड़ जिसको छूने मात्र से ही व्यक्ति को कई पुण्यों की प्राप्ति होती है।

Tulsi Vivaah: इस पेड़ पर वास करते हैं श्री कृष्ण देवउठनी एकादशी के दिन पूजा करने से आपकी सभी इच्छाएं हो जायेंगी पूरी, जानिए क्या है पूजा विधि

यह भी पढ़ें बरसों पुराने काले पड़े चांदी के बर्तनों को चमकाएं मिनटों में, इस ट्रिक का इस्तेमाल कर हो जायेंगे नए जैसे

आखिर क्या है इस पेड़ का महत्व

माना जाता है की कदम्ब के पेड़ के नीचे भगवान श्री कृष्ण खेला करते थे जो की नारायण के ही अवतार है। ये पेड़ उन्हें काफी प्रिय था। कार्तिक का व्रत करने वाली महिलाएं भी देवउठनी ग्यारस के दिन कदंब के पेड़ के पास जाकर पूजन करती हैं जिससे उन्हें बहुत सौभाग्य प्राप्त होता है। श्री कृष्ण कदम्ब के पेड़ पर ही बांसुरी बजाया करते थे। जिस कारण लोग इस पेड़ को दैवीय मानते हैं।

Tulsi Vivaah: इस पेड़ पर वास करते हैं श्री कृष्ण देवउठनी एकादशी के दिन पूजा करने से आपकी सभी इच्छाएं हो जायेंगी पूरी, जानिए क्या है पूजा विधि

जानिए क्या है पूजा विधि

देवउठनी ग्यारस के दिन कदम्ब के पेड़ को जल अर्पित करें चंदन पुष्प समर्पित करें और आपने घर में जो एकादशी के पूजन के लिए सामग्री बनाई है वो भी चढ़ाएं। यदि आप कोई इच्छा मांगना चाहते हैं उसके लिए कदम्ब के पेड़ पर रेशम का धागा बांधे। जिससे आपकी कोई भी इच्छा बहुत ही जल्द पूरी हो जाएगी और आपके सारे काम भी बन जायेंगे।

यह भी पढ़ें इस फसल में है खास तरह का जादू, आपकी 7 पुश्तों को देगी इतना पैसा की गिनते-गिनते तक जायेंगे आप, जानिए कैसे करें खेती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now