शिमला मिर्च के सेवन से हो जाइये सावधान अंदर से निकल रहे है धागे जैसे कीड़े, नहीं देखा तो जा सकती है जान जैसा की शिमला मिर्च सब्जियों में महत्वपूर्ण चीज है जो किसी भी खाने का स्वाद बढ़ा देती है और सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल फास्ट फूड में किया जाता है तो अब हो जाइये सावधान क्योकिं शिमला मिर्च में है कीड़े।
शिमला मिर्च के अंदर से निकला कीड़ा
जैसा की हम आपको बता दे की शिमला मिर्च हमरे लिए बेहद फायदेमंद होती है साथ ही इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते है जैसे की विटामिन, एंथोसायनिन, फ्लेवोनॉयड्स, फेनोलिक एसिड, जैसे की कई तत्वों से भरपूर हैं. हालही में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें शिमला मिर्च को बीच से काटने पर उसमें एक राउंडवॉर्म (धागा जैसा कीड़ा) निकल रहा है. इसे देखकर लोग काफी बेहद हैरान हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जैसा की वीडियो में देख सकते है की एक महिला शिमला मिर्च को बीच से काट रही हैं. मिर्च को काटने के बाद उसके अंदर से सफ़ेद रंग का एक धागे जैसा पदार्थ निकलता है. पहले तो ये मिर्च कोई अंदर का हिस्सा लगता है, लोगों को झटका तब लगता है, जब ये धागा अपने आप हिलने लगता है. ये धागा करीब एक उंगली जितना लंबा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये एक राउंडवॉर्म (धागा जैसा कीड़ा) है.
देखें Video
शिमला मिर्च खाने से पहले सावधान रहें.. pic.twitter.com/LCgRRivfAK
— 𝗞𝗿𝗶𝘀𝗵𝗻𝗮𝗣𝗿𝗲𝗲𝘁𝗶 (@Krishnavallabhi) May 28, 2024
लोगों के उड़ गए होश..
जैसा की सोशल मीडिया पर कृष्णा वल्लभी ने कैप्शन में लिखते हुए कहा की- “शिमला मिर्च खाने से पहले सावधान रहें.” और उन्होंने ये वीडियो भी शेयर किया, वीडियो देखकर लोग हैरान हो गए. लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. वहीं, कुछ लोगो ने कई सवाल भी उठाया है कि क्या तेज आंच पर पकाने से ये कीड़े मर नहीं जाते?