कमरे में नहीं है जगह ? तो देखें ये दिवार में टंगने वाला कूलर, कम खर्चे में मिलेगा Window AC का मजा

कमरे में नहीं है जगह ? तो देखें ये दिवार में टंगने वाला कूलर, कम खर्चे में मिलेगा Window AC का मजा। इस कूलर के लिए नहीं चाहिए होगा कोई स्टैंड।

गर्मी से राहत देंगे विंडो कूलर

तपती गर्मी से राहत पाने के लिए सबसे बढ़िया उपाय एसी ही लगता है। लेकिन अगर आप ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते फिर भी एसी का मजा चाहिए तो वह भी मिल सकता है। जी हां आपको बता दे की बाजार में कुछ दीवार में टंगने वाले कूलर मिल रहे हैं। जो की विंडो एसी की तरह काम करेंगे। दरअसल, यह एक विंडो कूलर है। इन कूलर के इस्तेमाल से एक फायदा यह है कि अगर आपके कमरे में जगह नहीं है या आप स्टैंड की व्यवस्था नहीं करना चाहते तो यह कूलर ले सकते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे दो कूलर के बारे में जानते है।

कमरे में नहीं है जगह ? तो देखें ये दिवार में टंगने वाला कूलर, कम खर्चे में मिलेगा Window AC का मजा

यह भी पढ़े- गर्मी की तपिश उधेड़ देंगे ये 3 हजार रु वाले कूलर, जानें नाम और खासियत

दिवार में टंगने वाला कूलर

नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार जानिए दो विंडो कूलर के बारे में।

  • सबसे पहले हम ब्लू स्टार के विंडो एयर कूलर 70 की बात कर लेते हैं। यह कूलर 540 स्क्वायर फीट के एरिया के लिए बढ़िया है। Blue Star Fabia OA70PMW Grey Window Air Cooler 70 L की एयर डिलीवरी क्षमता 5000 m3/h है। इसे घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसका डिजाइन भड़कीला नहीं है। बिल्कुल सामान्य डिजाइन इसको दिया गया है। अगर अभी इसे खरीदा जाता है तो Industry Buying की अच्छी छूट का लाभ ले सकते है। इसकी कीमत की बात करें तो तकरीबन ₹10,990 है। क्योंकि यह एक विंडो कूलर है। जो की बाजार में डिमांड पर है।
  • अब दूसरे नंबर पर हम Crompton Optimus Window Air Cooler की बात कर लेते हैं। यह भी पहले नंबर की तरह एक बढ़िया कूलर है। इसे खिड़की पर फिट किया जा सकता है। यह कमरे को बढ़िया ठंडा रखेगा। इस कूलर को आप नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। जिसमें 916 रु महीने का ऑफर दिया जा रहा है। इस विंडो एयर कूलर में 70 लीटर टैंक कैपेसिटी मिल रही है। क्रॉम्पटन ऑप्टिमस विंडो एयर कूलर की डिलीवरी 5000 m3/h है और 180 वाट का एक प्लास्टिक विंडो एयर कूलर है। इसकी कीमत जीएसटी सहित 10,990 और जीएसटी अतिरिक्त 9,314 है।

यह भी पढ़े- हाथ से छूटने ना दे ये मौका, लोगो का पसंदीदा चकाचौंध रोशनी करने वाले 10 बल्बों पर मिल रहा 63% डिस्काउंट, जानिये कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now