Share Market: इन शेयर मे 1 महीने में ही हो गए पैसे डबल, जानिए पूरी लिस्ट

Share Market:पिछले एक महीने में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. लेकिन अभी भी कई शेयर ऐसे हैं जिन्होंने पैसा दोगुना कर दिया है। यानी अगर किसी ने इन शेयरों में पैसा लगाया है तो उसका पैसा एक महीने में दोगुना हो गया है.

इन शेयर में हुए पैसे डबल Money Double in Share Market

  1. सोनल मर्केंटाइल का शेयर एक महीने पहले 46.10 रुपये था। वहीं, इस शेयर का भाव फिलहाल 147.05 रुपये है। इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 218.98 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  2. एक महीने पहले एलस्टोन टेक्सटाइल्स का शेयर 26.75 रुपये था। वहीं, इस शेयर का भाव फिलहाल 77.05 रुपये है। इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 188.04 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  3. एक महीने पहले RMC स्विचगियर्स का शेयर 48.40 रुपये था। वहीं, इस शेयर का भाव फिलहाल 133.70 रुपये है। इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 176.24 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  4. एक महीने पहले रिद्धि कॉर्पोरेशन सर्विस का शेयर 124.10 रुपये था। वहीं, इस शेयर का भाव फिलहाल 328.50 रुपये है। इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 164.71 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  5. एक महीने पहले शारदा प्रोटीन्स का शेयर 43.35 रुपये पर था। वहीं, इस शेयर का रेट फिलहाल 113.90 रुपये है। इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 162.75 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  6. एक महीने पहले मधुसूदन सिक्योरिटीज का शेयर 5.02 रुपये था। वहीं, इस शेयर का रेट फिलहाल 13.05 रुपये है। इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 159.96 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  7. एचसीकेके वेंचर्स का शेयर एक महीने पहले 12.82 रुपये पर था। वहीं, इस शेयर का रेट फिलहाल 33.15 रुपये है। इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 158.58 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  8. गोलेचा ग्लोबल का शेयर एक महीने पहले 11.14 रुपये था। वहीं, इस शेयर का भाव फिलहाल 27.95 रुपये है. इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 150.90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  9. एनबी फुटवियर लिमिटेड का शेयर एक महीने पहले 3.13 रुपये था। वहीं, इस शेयर का रेट फिलहाल 7.60 रुपये है। इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 142.81 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  10. सम्प्रे न्यूट्रिशन का स्टॉक एक महीने पहले 92.60 रुपये था। वहीं, इस शेयर का भाव फिलहाल 221.25 रुपये है। इस तरह इस शेयर ने एक महीने में 138.93 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Share Market List

अगर आप ज्यादा पैसा लगाना या लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो किसी मार्केट एक्सपर्ट या जानकारी सलाह लेकर पैसा लगाएं. किसी दोस्त या रिश्तेदार के टिप्स के भरोसे न चलें. बल्कि बहुत सारे ब्रोकरेज हाउस सर्टिफाइड एक्सपर्ट निवेश की सलाह देते हैं. ऐसे किसी विशेषज्ञ से ही सलाह लेकर पैसा लगाएं.

ये भी पढ़े Invest in Stock Market: शेयर बाजार में निवेश शरू करने से पहले इन 7 बातों का रखे ध्यान, होगी जबरदस्त कमाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment