Sawan Somwar Mehndi Design 2024: हाथों में इस मेहंदी डिजाइन संग पूर्ण करें सावन का श्रृंगार, लग जाएंगे चार चांदजैसा कि सावन सोमवार का त्योहार हमारे भारत देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है यह त्यौहार में भगवान शिव शंकर और माता पार्वती की पूजा की जाती है। पूजा करने से जातकों के जीवन से सारी चिंताएं दूर हो जाती हैं और उनके पाप भी नष्ट हो जाते हैं सावन सोमवार के इस त्यौहार में महिलाएं अपने पति के दीर्घायु की कामनाएं करती हैं, और लड़कियां भगवान शिव शंकर जैसा वर पाने के लिए यह व्रत रखती है। साथ ही सावन सोमवार के इस पावन महीने में महिलाएं और लड़कियां मेहंदी लगाना बेहद पसंद करते हैं और यह त्यौहार भी ऐसा है की मेहंदी के बिना यह पूरा नहीं हो सकता।
इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ लेटेस्ट और सिंपल मेहंदी डिजाइन जिसे आप मात्र 15 से 20 मिनट में अपने हाथों पर रच सकती हैं तो आईए देखते हैं यह मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़े Latest Mangalsutra Design 2024: यह लेटेस्ट मंगलसूत्र डिजाइन देख हो जाएँगी दीवानी, देखें डिजाइन
गणेश जी की मेहंदी
सावन में शिव जी के साथ गणेश जी की पूजा का भी गहरा महत्व होता है, ऐसे में शुभ सावन को और शुभ बनाने के लिए हाथों में गणेश जी की ये मेहंदी भी खूब जचेगी।
रिमझिम गिरे सावन वाली मेहंदी
अगर आप भी सावन की मेहंदी लगवा रही हैं, तो बारिश और झूलों के डिजाइन वाली मेहंदी से बेहतर क्या होगा। बारिश का आगाज और स्वागत करती ये रिमझिम गिरे सावन वाली खूबसूरत मेहंदी आपका नूर और बढ़ा देंगी और आपके हाथों में चार चाँद लग जायेंगे।
शिव-पार्वती मेहंदी
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। ऐसे में इस सीजन में आप अपने हाथों पर शिव पार्वती के मेहंदी डिजाइन सजाएं। नई-नवेली दुल्हन के लिए इस तरह के मेहंदी डिजाइन काफी खूबसूरत और अलग होते हैं।
शिवलिंग की मेहंदी
जैसा कि सावन महीना आ गया है सावन सोमवार के पहले व्रत के लिए भगवान शंकर के नाम की यह मेहंदी बेशक ही आपको लगवानी चाहिए। महादेव और शिवलिंग की यह मेहंदी बेशक शिवजी को आपके करीब लाकर खड़ा कर देगी या मेहंदी डिजाइन आपके हाथों में बेहद ही खूबसूरत लगेगी।