सरिया-सीमेंट हुआ भयंकर सस्ता ! आधे खर्च में घर बनाने का मिला मौका, यहां जानिये सीमेंट-सरिया के ताजा रेट

सरिया-सीमेंट हुआ भयंकर सस्ता ! आधे खर्च में घर बनाने का मिला मौका, यहां जानिये सीमेंट-सरिया के ताजा रेट। सपनो का महल बनाना हुआ आसान। सरिया और सीमेंट के भाव में भारी गिरावट दर्ज। आइये जानते है आपके शहर के क्या है आज के भाव।
सीमेंट-सरिया हुआ सस्ता
इस समय पर सीमेंट-सरिया के भाव में लगातार कमी देखी जा रही है। जिसके बाद यह घर बनाने का सही मौका माना जा रहा है। सीमेंट और सरिया की एक मकान के खर्च में सबसे अहम भूमिका होती है। इस लिए अगर इनके भाव कम होते है तो घर बनाने में बड़ी बचत हो सकती है। आइये जानते है क्या है आज के भाव।
यह भी पढ़े अब अंबानी का JIO का पेट्रोल पंप भरेगा आपकी जेब, कमाई के इस नए आईडिया से आप भी बन जायेंगे मालामाल

सरिया-सीमेंट का भाव
सरिया के भाव में कई दिनों से नीचे गिरते जा रहे है। जबकि कुछ समय पहले सरिया के भाव में आग लगी हुई थी। साथ ही इस साल सरिया के भाव में बीते साल के मुकाबले कम है। इसके आलावा सरिया की बात करे तो इसके भाव भी कम हुए है। बता दे कि एक बोरी की कीमत करीब 300-400 रु है। लेकिन सभी राज्यों में सरिया के भाव में भिन्नता भी देखी जा सकती है। तो आइये जनाते है विभिन्न शहरो में सरिया के भाव 18% जीएसटी के बिना।

- इंदौर, मध्य प्रदेश टीएमटी 12 मिमी 48,800 रु
- कानपुर, उत्तर प्रदेश टीएमटी 12 मिमी 51,300 रु
- गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश टीएमटी 12 मिमी 49,000 रु
- मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश टीएमटी 12 मिमी 47,300 रु
- रायपुर, छत्तीसगढ़ टीएमटी 12 मिमी 44,600 रु
- रायगढ़, छत्तीसगढ़ टीएमटी 12 मिमी 44,700 रु
- कोलकाता, पश्चिम बंगाल टीएमटी 12 मिमी 43,000 रु
- मुंबई, महाराष्ट्र टीएमटी 12 मिमी 48,000 रु
- हैदराबाद, तेलंगाना टीएमटी 12 मिमी 47,000 रु
- जयपुर, राजस्थान टीएमटी 12 मिमी 48,400 रु
- दिल्ली, टीएमटी 12 मिमी 47,800 रु
- राउरकेला, ओडिशा टीएमटी 12 मिमी 45,700 रु
- चेन्नई, तमिलनाडु टीएमटी 12 मिमी 48,800 रु।