Funny Jokes: संता-बंता की मजेदार बातें सुन आप भी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी, जोर से हँस पड़ेंगे पेट दबाकर

Funny Jokes: संता-बंता की मजेदार बातें सुन आप भी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी, जोर से हँस पड़ेंगे पेट दबाकर आइये आप भी पढ़िए सारे जोक्स।

Funny Jokes

जोक्स और चुटकुले हमारे दिनभर की दिनचर्या को बहुत ही खुशनुमा और सकारात्मक बना देते हैं। इनको पढ़ने से हमारा दिन बहुत ही अच्छा बीतता है। साथ ही हमारे आस-पास का वातावरण भी बहुत ही अच्छा रहता है। आज भी हम आपके लिए संता बंता की कुछ ऐसे ही मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और जोर-जोर से हंसने लगेंगे पेट दबाकर तो आइये पढ़ाते हैं आपको सारे चुटकुले।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन मजेदार चुटकुलों से आप भी लगा सकेंगे हंसी के कुछ ठहाके, एक क्लिक में पढ़िए सारे JOKES

संता किसी बीयर बार में गया। 
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!

संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।
बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए? 
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी। 

Funny Jokes: संता-बंता की मजेदार बातें सुन आप भी नहीं कंट्रोल कर पाएंगे हंसी, जोर से हँस पड़ेंगे पेट दबाकर

संता- इस आईने की गारंटी क्या है? 
बंता- इसे आप 100 मंजिल से नीचे गिराओ तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी।
संता- वाह! फिर तो ये ही पैक कर दो!

संता बंता आपस में बातें कर रहे थे…
संता- ये 14 तारीख को क्या है?
बंता- ये बता तू शादीशुदा है या तेरी गर्लफ्रेंड हैं?
संता- मैं शादीशुदा हूं…
बंता- तो फिर तेरे लिए महावीर जयंती है।

संता- स्कूल से जल्दी घर आ गया… 
मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए, 
संता- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया… 
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया 
संता- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था।

एक कंजूस आदमी ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडीज कार गिफ्ट की।
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, आदमी ने फिर खून दिया।
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।
कंजूस- इस बार सिर्फ लड्डू
शेख- अब मेरे अंदर भी तुम्हारा खून दौड़ रहा है।

यह भी पढ़ें Funny Jokes: हंसी की गुदगुदी करने वाले इन जोक्स को सुनकर आप भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी, एक क्लिक में पढ़िए JOKES….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now