Santa-Banta Majedar Jokes: ये जोक्स आपको भी कर देंगे लोट-पोट, जिससे आपकी भी दिनभर नहीं रुक सकेगी हंसी आइये आपको भी सुनाते हैं ये मजेदार चुटकुले।
Santa-Banta Majedar Jokes
जोक्स और चुटकुलों का समूह हमारे तनाव और टेंशन को दूर करने में बहुत ही ज्यादा सहायक होता है। इनको पढ़कर ही हम अपने दिमाग में मानसिक शांति का अनुभव करते हैं। साथ ही हम कई बीमारियों से दूर रहते हैं। जोक्स चुटकुले हमारे आस-पास के वातावरण को बहुत ही खुशनुमा बना देते हैं जिसके कारण हमारी जिंदगी काफी अच्छी चलने लगती है। जोक्स और चुटकुले सुनने से हमारे रोजाना दिनचर्या बहुत ही सकारात्मक बनी रहती है। आइये आज भी हम संता-बंता के कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स लेकर आए हैं जिनको सुनकर आपको भी आने वाली है बहुत हंसी और आप भी हसेंगे पेट दबाकर।
संता बंता के घर गया।
बंता के घर जाकर संता ने सामने बंता और उसकी पत्नी की फोटो रखी देखी।
फोटो देखकर संता बोला- तुम्हारी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी हैं।
संता की बात सुनकर बंता बोला- कहां है यार..आज तक ना तो तेरी
भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी।
संता- यार ये नया फोन किसका है,
बड़ा मस्त लग रहा हैं।
बंता- मेरा नहीं हैं, यार।
संता- फिर किसका हैं।
बंता- गर्लफ्रेंड का उठाया हैं।
संता- क्यों?
बंता- यार वो रोज कहती थी,
आप मेरा फ़ोन नहीं उठाते।
आज मुझे मौका लगा तो मैंने उठा लिया।
वीरू- आजकल अक्सर लोग दो-दो शादियां क्यों करते हैं।
जय- आदमी अगर एक बाल्टी उठाये तो बहुत मुश्किल होती है,
दो बाल्टीयों एक साथ उठाये तो संतुलन
ठीक से बना रहता है, बस इसीलिये…।
संता की मजाकिया बीवी
संता- मेरी बीवी इतना मजाक करती है कि क्या बताऊं।
बंता- कैसे?
संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन?
तो वो बोली “दूध वाला।”
संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा,
संता- डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला- 300 रुपये
संता- ठीक है, तो चलिए, इतना सुनते ही डॉक्टर ने
अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा।
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?
संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल,
टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू 300 में ले आया!!!
गोलू (एक पड़ोसी से)- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.
पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?
गोलू- 20 हजार रुपये प्रति माह
पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं
गोलू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं…