Santa-Banta Jokes: हंसी के ठहाके लगवा देंगे ये शानदार जोक्स, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी आइये आप भी सुनकर हो जाइये लोट-पोट।
Santa-Banta Jokes
जोक्स और चुटकुले हमारे दिनभर के तनाव को चुटकियों में गायब कर देते हैं। इनको पढ़कर या सुनकर हमारे दिमाग का स्ट्रेस पूरी तरह गायब हो जाता है और हम खुशनुमा जीवन जीने लगते हैं। जोक्स और चुटकुलों का हमारे शरीर पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे हमारे दिमाग को शांति और सुकून मिलता है साथ ही हमारे आस-पास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है। जोक्स और चुटकुलों को पढ़कर हम कई सारी बीमारियों से दूर भी बने रहते हैं। आज हम आपके लिए संता बंता के कुछ ऐसे ही शानदार जोक्स लेकर आए हैं। जिनको पढ़कर आप भी हो जाने वाले हैं जमीन पर लोटपोट।
संता (बंता से): देख बंता जुआ नहीं खेलते, यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे, तो उससे अगले दिन हार जाओगे!
बंता: बस संता मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़कर जुआ खेला करूंगा……
संता बंता के घर खाना खा रहा था।
बंता: यार तुम्हारा कुत्ता मुझे काफी देर से घूर रहा है?
संता: जल्दी से खाना खा लो, वरना काट भी लेगा
क्योंकि तुम खाना उसी के बर्तन में खा रहे हो…..

संता (बंता से): और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
बंता: अबे घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
संता: क्या बात कर रहा है, सच में..
बंता: और नहीं तो क्या।
संता: फिर क्या बोली?
बंता- बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी…
संता किसी बीयर बार में गया।
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!
संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।
बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी।
संता- अगर तुम्हें शर्दी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- मैं हीटर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी शदी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- तो फिर मैं हीटर चालू कर लेता हूं।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: संता-बंता के जोक्स आपको कर देंगे लोट-पोट, पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी कंट्रोल