Santa-Banta Jokes: संता-बंता की मजेदार बातें सुनकर आप भी हंस-हंसकर हो जायेंगे लोटपोट…
Santa-Banta Jokes
संता- जल्दी से यहां एक ऐम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी है।
उसकी नाक से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गई है।
ऑपरेटर- आप किस जगह पर हैं, कृपया बता दीजिये।
संता- कनॉट प्लेस में।
ऑपरेटर- आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये।
जवाब में कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर- सर क्या आपको मेरी आवाज आ रही है?
दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज नहीं आई।
ऑपरेटर- सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?
संता- हां-हां, माफ करना। मुझे कनॉट प्लेस की स्पेलिंग नहीं आती,
इसलिए मैं उसे घसीट कर मिंटो रोड पर ले आया हूं।
आप मिंटो रोड की स्पेलिंग लिखो।
Viral joke
संता भागता हुआ पुलिस के पास आया और बोला मुझे जेल में डाल दो।
पुलिस- लेकिन ये तो बताओ तुमने किया क्या है?
संता – मैंने अपनी पत्नी के सिर में डंडा मार दिया है।
पुलिस- तो क्या पत्नी मर गई।
संता- यही तो चिंता की बात है, वो बच गई और अब मुझे ढूंढ रही है….
यह भी पढ़ें Hindi Funny jokes: पति-पत्नी के बेहद मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को काबू…
Jokes-chutkule
पत्नी- इतने लेट कैसे हो गए, क्या अपनी ऑफिस वाली के साथ पिक्चर देखने गए थे?
संता- कभी तो शक मत किया करो?
पत्नी- तो फिर 7 बजे घर आने का टाइम होने के बाद भी रात 10 बजे क्यों आ रहे हो?
संता- वो क्या हो गया ना कि एक आदमी का 1000 रुपये का नोट गुम हो गया था।
पत्नी- अच्छा तो तुम क्या उसे ढूंढने में मदद कर रहे थे ?
संता- नहीं, मै उस नोट पर खड़ा था।
पत्नी- लाओ जल्दी कहां है वो नोट।
संता- ये लो 100 रुपए।
पत्नी- बाकी के 900 रुपए कहां गए।
संता- मुझे नोट उठाते हुए एक लड़की ने देख लिया
पत्नी- तब क्या हुआ?
संता- फिर लड़की को फिल्म दिखानी पड़ी, होटल में खाना खिलाना पड़ा और अब अपने स्कूटर से घर छोड़कर आया, तब जाकर ये 100 रुपए है। तारि तुम्हारी पानी पूरी का इंतेजाम हो सके, तुम्हे बहुत पसन्द है ना।
पत्नी- मेरा आप कितना ध्यान रखते हैं और मैं बेवजह शक कर रही थी ….
Majedaar chutkule
संता – सर मैं बड़ा होकर पायलट बनूंगा…
और आपके घर के ऊपर प्लेन उड़ाऊंगा।शिक्षक – लेकिन मुझे यकैसे पता चलेगा कि वो प्लेन तुम ही उड़ा रहे हो?
संता -सर मैं घर पर बम गिरा के जाऊंगा तो समझ जाएगा मैं ही हूं…!!! ?????
Majedaar jokes
बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
संता – तो ?
बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो….