क्या आप जानते हैं सलमान बी टाउन की एक्ट्रेस से करना चाहते थे शादी, घर भिजवा चुके थे शादी का प्रपोजल आइए जानते है कौन है वो एक्ट्रेस
यह भी पढ़े 21 साल बड़े इस एक्टर संग लिव-इन रिलेशनशिप में रही कंगना रनौत, 3 साल रहे पति-पत्नि की तरह, जानिए क्या है मामला….
सलमान खान इस एक्ट्रेस से करना चाहते थे शादी
58 साल के सलमान खान की पर्स्नल लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। ऐसे सलमान के जीवन में कई एक्ट्रेस आईं और गई हैं, जिनसे सलमान का नाम जुड़ा है। 90 की दशक की ये सुपरस्टार जिनसे सलमान करना चाहते थे शादी हम बात कर रहे है जूही चावला की. जूही चावला वो एक्ट्रेस थी, जिनसे सलमना खान शादी करना चाहते थे। साल 1992 में एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलकर बातया की- मैं उनसे शादी करना चाहता हूं, वो काफी अच्छी हैं। लेकिन उनके पिता शादी लिए हामी नहीं दे रहे है, मैंने इस मामले में उनसे बात भी की है, पर मैं नहीं जानता कि वो क्या चाहते हैं। इस तरह सलमान खान ने जूही चाहवा के साथ शादी को लेकर अपनी दिल की बात जाहिर की थी। बाद में बिग बॉस शो के दौरान भी एक्टर ने जूही के सामने इस बात का खुलासा कर चुके हैं। जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता के साथ 1995 में शादी रचाई थी और अब उनके दो बच्चे भी है।
इस फिल्म में साथ दिख चुके हैं सलमान और जूही
एक्टर सलमान खान का दिल जूही चावला पर आ गया था और वह उन्हें अपनी दुल्हनियां बनाना चाहते थे। लेकिन जूही के पिता इस बात पर राजी नहीं थे। यूं तो जूही चावला ने बतौर एक्ट्रेस शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और भी कई एक्टर के साथ काम कर चुकी है, लेकिन सलमान खान के साथ भी वह 90 के दशक में फिल्म दीवाना मस्ताना में दिखाई दे चुकी हैं। लेकिन इस मूवी में सलमान खान का कैमियो रोल था।