सब्जी मंडी में बीके हरे-हरे खीरे, खीरे देख लग गई महिलाओं की भीड़, सोचते-समझते उड़े लोगों के होश, जानिए क्या है पूरा माजरा

सब्जी मंडी में बीके हरे-हरे खीरे, खीरे देख लग गई महिलाओं की भीड़, सोचते-समझते उड़े लोगों के होश, जानिए क्या है पूरा माजरा।

गर्मी को देखते मार्केट में सब्जियों के भाव दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है जहां प्याज ₹50 किलो मिलती है, वही टमाटर ₹80 छू रहे हैं। आजकल के मौसम को देखते हुए दिन पर दिन सब्जियों के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं। गर्मी ने हाल वैसे ही सबका बुरा हाल करके रखा था। सब्जी के भाव बढ़ते ही और भी ज्यादा लोग परेशान हो रहा है। आजकल इस बिच सोशल मीडिया पर पटना के सब्जी मंडी का एक फोटो बहुत ही वायरल हो रहा है जिसमें चलिए जानते हैं ऐसा कौन सा फोटो है जो की बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

सब्जी मंडी में बीके हरे-हरे खीरे, खीरे देख लग गई महिलाओं की भीड़, सोचते-समझते उड़े लोगों के होश, जानिए क्या है पूरा माजरा

यह भी पढ़े थाईलैंड का सबसे विचित्र एक पेड़ जिसमें उगती है लड़कियाँ, भगवान ने दिया श्राप, सालों-साल से सोच में पढ़े है लोग, जानिए इस दिलचस्प फल के बारे में…

इतनी महंगाई के बीच लोग बहुत मजबूरी में सब्जियां ले रहे हैं। अपनी भूख को मिटाने के लिए गर्मी के ऐसे मौसम में लोग किया। कड़ी खाना पसंद करते हैं, पर उनके भाव इतनी ज्यादा बढ़ गए हैं कि लोग फिर भी खरीद रहे हैं और कुछ लोग हैं जो कि नहीं भी खरीद रहे। पर इस खरे कड़ी की बात की जाए तो खीरा ककड़ी गर्मी में सेवन करने से पेट में बहुत ही आराम मिलता है और लॉबी नहीं लगती है। लेकिन पटना के एक सब्जी मंडी में सब्जियां लेने गए। शख्स ने जो देखा तो उसने सबको हैरान कर दिया। ऐसा हरकत को देखते हुए शख्स ने इसका एक फोटो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जहां पर वायरल हो गया है। चलिए जानते हैं ऐसा क्या देखा और क्या ही वायरल हुआ?

हरे अनोखे खीरों का राज

हरे अनोखे खीरों का राज है की मंडी में कई दुकानदार है जो ऐसे हैं जो की खीरों को बहुत ही ऊंचे दामों में भेज रहे हैं। कीमत ऐसी की लोग खीरे लेने से पहले बहुत सोच समझ ले रहे हैं। कीमत में उछाल के अलावा उनका दावा था कि यह खीरे हरे और फ्रेश है। इस वजह से खीरे बहुत ही ज्यादा महंगे है एक ऐसी मंडी है जिसमें महिलाएं तब मैं पानी लेकर बैठी है। दरअसल यहां इन हीरो का हरा-भरा रंग बनाने की प्रक्रिया चल रही है यह लोग खीरों में हरा रंग मिलाकर में खीरों रंग देते हैं। इसके बाद जब सब्जियां हरे रंग की हो जाती हैं तो उसे फ्रेश बताने से महंगे मिलती हैं।

लोगों ने जताया क्रोध 

मंडी में सब्जी लेने आए एक शख्स ने खेरों में जहर मिलते हुए देख लिया, जिसे केमिकल से रंग कर रहे थे। सब्जियों में तो वह हेल्थ के लिए अच्छी नहीं होती है। इसके सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारियां होती है। इसके बाद कुछ और लालची लोग अपनी सब्जियों के कीमत को बढ़ाने के लिए सब्जियों में केमिकल मिला रहे थे। फिर जब उस शख्स ने दामों में भेजते हैं तो वैसे ही फोटो ले ली और बाद में लोग हैरान रह गए की , एक शख्स ने कमेंट किया। यह तो हद हो गई और अब तो ऐसे काम छुपा कर भी नहीं किया जा रहे हैं। खुलेआम में जहर घोलकर सब्जियों में मिलाए जा रहे है।

यह भी पढ़े धरती का बदलता रूप 1 दिन होगा 24 से 25 घंटों का, लगातार बढ़ रही समयसीमा, वैज्ञानिकों कहना की धरती संकट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now