Royal Enfield की धांसू बाइक लांच होते ही मार्केट में कर रही ताबड़-तोड़ बिक्री, देखिये फीचर्स और कीमत भारत की एक मात्र ऐसी बाइक जिसे भारत के लगभग सभी युवाओं के द्वारा पसंद किया जाता है। यह बाइक 350cc इंजन्स के साथ आती है इसका कारण यह है की Royal Enfield का लुक और दमदार इंजन्स भारतीय युवाओं को खूब लुभाता है।

क्या है Royal Enfiel की कीमत
रॉयल एनफील्ड हंटर 350cc बाइक रोयाल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक है जोकि तीन वेरिएंट में मिलती है। पहला है फक्ट्री (काला और चांदी), दूसरा है डैपर (धूसर, भूरा और सफ़ेद ) और तीसरा है रिबेल (लाल, काला और नीला) जिसमें फ़ैक्ट्री वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है, डैपर वेरिएंट की कीमत 1,66,900 रुपये है और सबसे ऊपरी रिबेल मॉडल जिसकी मार्केट में कीमत 1,71,900 रुपये है।
Royal Enfield का दमदार माइलेज
रॉयल एनफील्ड के हंटर 350 बाइक में हवा से ठंडा होने वाला 350cc का इंजन्स है जो क्लासिक 350 और Meteor 350 में भी प्रयोग किया जाता है यह इंजन्स 20.2 PS की अधिकतम शक्ति और 27Nm की पीक टार्क उत्पन्न करता है। इस बाइक में 13 लीटर का ईंधन टैंक है जिससे शहर में यह बाइक 40.19 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर यह बाइक 35.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Royal Enfield का फीचर्स
इस बाइक में सेमी-इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जिसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम है बेस फैक्ट्री वेरिएंट में छोटे डिजिटल इन्सेन्ट के साथ ओडोमीटर, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और मेंटेनेंस इंडिकेटर भी है। मिड स्पेक और हाई एन्ड वेरिएंट में बड़ा डिजिटल इन्सेन्ट भी है। जिसमें गियर पोजीशन इंडिकेटर भी है स्विच गियर पर रिट्रो दिखने वाले रोटरी स्विच और बाएं स्विच क्यूब माउंटेड usb पोर्ट भी है। जोकि बेस वेरिएंट में यह usb पोर्ट नहीं होता है।