Rose Plant Growth Tips: गुलाब के पौधे की ग्रोथ के लिए बस डाल दें ये चीज, फूल आएंगे इतने की लगानी पड़ जाएगी दुकान घरों में तो सब गुलाब का पौधा लगाना चाहते हैं इसमें ज्यादा फूल ना आने की समस्या से परेशान रहते हैं। आज हम आपको ऐसा कमाल का आईडिया बताने जा रहे हैं जिससे आपका गुलाब का पौधा फूलों से भर जायेगा और आपको उसमे पत्तियों से भी ज्यादा फूल मिलने लग जायेंगे। इसमें आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा और आपका गुलाब का पौधा तेजी से उगेगा।

सही खाद का करें चुनाव
गुलाब के पौधे के लिए आपको सही खाद का चुनाव जरुरी होता है जिससे की आपका पौधा बहुत ही तेजी से बढ़ सके। बदलते मौसम में ENO इस्तेमाल करने से आपके पौधों को बहुत फायदे होते हैं। इसे आप हफ्ते में 1 बार खाद पौधों में जरूर डालें। जिससे आपका पौधा हमेशा ही हरा-भरा रहेगा।

घर पर ही बनाये लिक्विड
गुलाब के पौधे को पानी के साथ-साथ पोषक तत्वों की भी आवश्यकता होती है ऐसे में आप घर पर सिर्फ 5 मिनट में लिक्विड बना सकते हैं। लिक्विड बनाने के लिए आपको 1 पैकेट ENO चाहिए अब आपको इसे पानी में डालना है और उसे मिक्स करना है। इसके बाद इस लिक्विड में आधा चम्मच नमक भी डालना फिर हफ्ते में एक बार 1 गिलास लिक्विड गुलाब के पौधे में जरूर डालें। इससे आपके पौधे में कभी कीड़े भी नहीं लगेंगे और आपका पौधा बहुत सारे फूल देने लगेगा।