Redmi Note 13 Pro ने बटोरी लोगों की तारीफे, स्मार्ट डिस्प्ले और तूफानी फीचर्स से दे रहा है Samsung को करारी टक्कर…

Redmi Note 13 Pro ने बटोरी लोगों की तारीफे, स्मार्ट डिस्प्ले और तूफानी फीचर्स से दे रहा है Samsung को करारी टक्कर…आईये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।

Redmi Note 13 Pro फीचर्स

Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस रेडमी फोन में एड्रेनो ए710 जीपीयू दिया गया है। रेडमी नोट 13 प्रो में Graphene Sheets Cooling system का इस्तेमाल किया गया है।

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन की स्क्रीन का साईज़ भी प्रो मॉडल जितना ही है। इसमें भी 2712 x 1220 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की 1.5के डिस्प्ले मिलती है। बड़ा फर्क यह है कि प्रो+ में 3डी कर्व्ड एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यह मोबाइल भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1920​हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस जैसे फीचर्स से लैस है।

Redmi Note 13 Pro कैमरा

फोटोग्राफी के मामले में से दोनों रेडमी स्मार्टफोन एक जैसे हैं। ये ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। यह 1/1.4″ सेंसर है जो एफ/1.65 अपर्चर पर काम करता है। इसे OIS और EIS तकनीक से लैस किया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।

Redmi Note 13 Pro

यह भी पढ़ें Moto G85 5G का डैशिंग डिस्प्ले और तगड़े फीचर्स मचा रहे है हाहाकार, मस्त कैमरा क्वालिटी से जीत रहा है लोगों का दिल

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 13 Pro तथा Note 13 Pro Plus दोनों स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। बता दें कि रेडमी नोट 13 प्रो+ में जहां 1080p@60fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है वहीं नोट 13 प्रो में आप ​1080p@30fps तक ही वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों मोबाइल्स में ही कई आर्कषक मोड व ब्यूटी फिल्टर्स दिए गए हैं जो सेल्फी तथा व्लॉग को अटरेक्टिव बनाने में मदद करते हैं।

Redmi Note 13 Pro बैटरी

रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,100एमएएच बैटरी दी गई है जो 67वॉट टर्बो चार्ज तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। यह फोन Smart Charging Engine के साथ ही Battery Health 3.0 से लैस भी है जो इसे ओवर चार्ज तथा बैटरी ​हीट होने से बचाती है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 17 मिनट चार्ज पर लगाने मात्र से ही यह फोन पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम हो जाता है।

बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है जो कि नोट 13 प्रो+ में नहीं मिलता है। वहीं दूसरी ओर सीरीज़ के बड़े मॉडल यानी Note 13 Pro+ में NFC का बेनिफिट भी मिल जाता है। Redmi Note 13 Pro की कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत 25,999 है और आप इसे कई ऑफर्स और EMI पर भी अपना बना सकते है।

यह भी पढ़ें गरीबों की बल्ले-बल्ले POCO C55 ने मारी तूफानी एंट्री, तगड़े कैमरे और शानदार बैटरी के साथ कर रहा है पापा की परियों को घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now