Reasi Bus Attack: शिवखोड़ी से वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकवादियों ने किया भयानक हमला, ड्राइवर को गोली लगते ही खायी में जा गिरी बस…

Reasi Bus Attack: शिवखोड़ी से वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकवादियों ने किया भयानक हमला, ड्राइवर को गोली लगते ही खायी में जा गिरी बस…

Reasi Bus Attack

हाल ही में रियासी में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस को अपने टारगेट में फसाया जिसमे अभी तक 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी बस में हुए हमले से कई लोग घायल हुए सभी तीर्थ यात्री मां वैष्णो के भव्य दर्शन करने आए थे। हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 41 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इस मामले के बाद सनाटा छा गया है साथ ही लोगों को इस हमले से काफी नुकसान हुआ है साथ ही उन्हें अपनी जान तक गावानी पड़ी है, पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे थे। 72 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ लेनी थी, तब ही जम्मू-कश्मीर में ये आतंकवादी हमला हुआ। आईये पूरा मामला विस्तार से जानते है।

शिवखोड़ी और रियासी के बीच हुआ आतंकवादी हमला

इस भयानक आतंकवादी हमले के कुछ समय पहले कुछ श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए वहां पर पहुंचे थे। वैष्णो देवी आने वाले यात्री यहां से 80 किलोमीटर की दूरी शिवखोड़ी धाम के भी दर्शन करने के लिए निकले थे। फिर ही कुछ बीते दिन भी हुए और तीर्थ यात्रियों ने आपस में मिलकर एक स्थानीय ट्रांसपोर्ट की एक बस को बुक किया। यह शिवखोड़ी जाने वाली बस में 53 सीट थी। यह बस शिवखोड़ी से दर्शन करवाने के बाद श्रद्धालुओं को वापस कटरा छोड़ने वाली थी। उसी समय शिवखोड़ी से चार बजे खाना होने वाली थी।

Reasi Bus Attack: शिवखोड़ी से वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकवादियों ने किया भयानक हमला, ड्राइवर को गोली लगते ही खायी में जा गिरी बस…

यह भी पढ़ें बिना गैस के बनेगा खाना बिजली की भी होगी बचत अब आ गया है सोलर स्टोव, आज ही घर लाइए कही हो न जाये देर

लेकिन कुछ देरी की वजह से यह बस शाम को 5:30 शुरू हुई थी। बस नंबल होते हुए रियासी पहुंची और फिर कुछ ही देर में वहां पर आतंक मच गया। रियासी से कुछ ही दूरी के बाद आतंकियों ने सबसे पहले बस के ड्राइवर पर हमला किया। फिर उसके बाद बस में फायरिंग करी और कई लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान ड्राइवर को फायरिंग होते समय गोली लग गई जिस कारण बस उन संतुलित हो गई। फिर वह बस खाई में जाकर आतंकियों ने खाई में गिरी श्रद्धालुओं पर फायरिंग की एक घायल ने बताया कि आतंकी ने लाल रंग का मफलर पहना हुआ था। साथ ही उसके हाथ में फायरिंग गन भी थी उसने लोगों पर बड़े ही बेहरहमी से वर किया है।

राज्यपाल ने करी मुआवजे की घोषणा

कश्मीर के राज्यपाल  मनोज सिन्हा ने रियासी जिले में एक बस पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की मुआवजा देने की घोषणा की है इस लापरवाही का भुगतान वह इस तरीके से करना चाहते है, साथ ही एक प्रवक्ता ने बताया कि एलजी ने घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की मुआवजा को भी मंजूर किया है जिससे उन्हें घायल हुए परिजनों के मामले में यह स्थिति शांत हो सके .

यह भी पढ़ें Viral Video: भीख मांगने की नकल करते हुए ट्रैन की खिड़की से शख्स का फोन उड़ा ले गया लड़का, वीडियो देख लोगों के होश हुए हक्के-बक्के

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now