Realme narzo 70x 5G ने करी Nokia की बोलती बंद, फर्स्ट क्लास स्मार्ट फीचर्स और पावरफुल बैटरी के साथ मचा रहा है धमाल

Realme narzo 70x 5G ने करी Nokia की बोलती बंद, फर्स्ट क्लास स्मार्ट फीचर्स और पावरफुल बैटरी के साथ मचा रहा है धमाल, आईये इस आर्टिकल के जरिये इसके अन्य फीचर्स के बारें में जानते है।

Realme narzo 70x 5G

हाल ही में लोगों के होश हवा में उड़ाने आ गया है Realme narzo 70x 5G का स्मार्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन इसकेपावरफुल बैटरी देख लोग इसे खरीदने के लिए लोग बेहद उत्सुक हो रहे है साथ ही इसकी मार्केट में काफी तेजी से डिमांड कर रहे है। आईये इसकी कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।

Realme narzo 70x 5G फीचर्स

realme narzo 70x 5G में यूजर्स को 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्क्रीन पर 1080 x 2400 एचडी + रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240 टच सैंपलिंग रेट, 1500:1 कंट्रास्ट रेश्यो और 800निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है। मोबाइल में कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट की पेशकश की है। यह 2.2Ghz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है जिससे गेमिंग सहित अन्य ऑपरेशन में स्मूथ अनुभव मिलता है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू लगाया है।

Realme narzo 70x 5G

यह भी पढ़ें infinix का धंदा चौपट करने के लिए 1 no. कैमरा क्वालिटी और तगड़े फीचर्स से करारी टक्कर देने आया Micromax In 2b, लोगों को कर रहा है दीवाना

डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जिसमें 4GB रैम +128 जीबी स्टोरेज और 6GB रैम +128 जीबी स्टोरेज शामिल है। फोन में रैम को बढ़ाने के लिए 6GB तक डायनेमिक सपोर्ट भी है। जिससे 12जीबी का पावर उपयोग किया जा सकता है।

Realme narzo 70x 5G कैमरा क्वालिटी

कैमरा फीचर्स की बात करें तो realme narzo 70x 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो मेगापिक्सल का अन्य लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Realme narzo 70x 5G बैटरी पैक

realme narzo 70x 5G को पावर देने के लिए डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि यह केवल 31 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। मोबाइल रेन वाटर टच फीचर, एयर जेस्चर फीचर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, पानी और धूल से बचाव वाली आईपी54 रेटिंग से लैस है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो realme narzo 70x 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के साथ रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Realme narzo 70x 5G कीमत

Realme Narzo 70x 5G के 4GB + 128GB वैरियंट की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। 4GB रैम ऑप्शन पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलता है, जबकि 6GB पर 1,500 रुपये की छूट दी जा रही है। आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें दिल खुश कर देने वाले एडवांस फीचर्स के साथ Vivo X Fold 3 Pro ने मारी दमदार एंट्री, धांसू कैमरे से कर रहा है पापा की परियों को मदहोश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now