Realme 12 pro के फीचर्स देख चकरा जायेगा आपका दिमाग, इसके 1 no. डिजाइन और लुक ने मार्केट में मचा रखी है धूम
Realme 12 pro डिस्प्ले
रियलमी 12 प्रो 5जी फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह कर्व्ड ओएलईडी स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। साथ ही इसमें 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह रियलमी मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक सपोर्ट करता है।
Realme 12 pro प्रोसेसर
Realme 12 Pro 5G एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी वनयूआई 5.10के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 710 जीपीयू मौजूद है।
Realme 12 pro कैमरा
Realme 12 Pro 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें OIS तकनीक वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 मेन सेंसर दिया गया है जो 32 मेगापिक्सल आईएमएक्स709 टेलीफोटो लेंस तथा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने रील्स बनाने के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 12 pro बैटरी
पावर बैकअप के लिए रियलमी 12 प्रो 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 67वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोन को यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है।
रियलमी 12 प्रो 5जी फोन में 9 5G Bands मिलते हैं। यह स्मार्टफोन n1, n3, n5, n8, n28B, n40, n41, n77 और n78 5जी बैंड्स सपोर्ट करता है।