रखना चाहते है अपने जीवन को स्वस्थ और खूबसूरत तो करे इस फल का सेवन, जानिए इस अद्भुत फल का नाम इस फल के अनोखे फायदे चलिए जानते है इस फल के बारे में।
जानिए इस फल का नाम
जिस फल की बात कर रहे है उस फल का नाम चिकू है। इस फल में कई तरह पोषक तव पाए जाते है। जो की कई तरह की बीमारी को ठीक करने में मदद करता है। चलिए जानते इस फल जके फायदे।
जानिए चिकू के फायदे
चीकू विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। चीकू में मौजूद पॉलीफेनोल हानिकारक विषाक्त पदार्थों से लड़ सकता है और बीमारियों के खतरे को कम कर सकता है। इसमें जीवाणुरोधी और एंटी-वायरल गुण भी होते हैं जो सिस्टम को हानिकारक रोगाणुओं से बचाने का काम करते हैं।
जाने कैसे की जाती है खेती इस फल की
चिकू की खेती करने के लिए सबसे पहले चिकू के बारे में जानना जरुरी है। इस चिकू की खेती रेतीली और दामोत मिट्टी वाली जमीन में अच्छी होती है। मिट्टी का (pH) मान 5.8 से 8 के बीच होना चाहिए अच्छी पैदावार के लिए खेत की गहरी जुताई करें और मिट्टी को तैयार करने के लिए रोटावेटर का इस्तेमाल करें। पौधे लगाने के बाद जब तक फल पूरी तरह से पक न जाएं, तब तक उन्हें न तोड़ें। फल को पकने में करीबन 3 साल का समय लगता है।
कितनी होगी कमाई इस फल से
इस फल की कीमत की बात की जाये तो आपको बाजार में करीबन 200 रूपये किलो है। इस फल को हर कोई खाना बेहद पसंद करता है। जिस वजह से इस फल की डिमांड बाजार में बनी रहती है। अगर आप भी इस फल की खेती करते है तो आप भी महीने का करीबन 50 से 60 हजार रूपये कमा सकते है। आप भी इस फल की खेती एक से दो एकड़ में कर सकते है जिससे आपको कई गुना तक मुनाफा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े भारत का सबसे फेमस ये अध्भुत फल, लोगो के लिए अमृत, साल में मिलता है 3 महीने, जाने इस फल के बारे में