राजकुमार हिरानी को शरमन जोशी का यह सीन देखकर आ गया था रोना, ‘3 इडियट्स’ की फिल्म के समय की है ये कहानी

राजकुमार हिरानी को शरमन जोशी का यह सीन देखकर आ गया था रोना, ‘3 इडियट्स’ की फिल्म के समय की है ये कहानी हम आपको बता दे की बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी ने अलग तरह की फिल्मों से अपनी वर्सटालिटी को साबित किया। चाहे कॉमेडी हो या सीरियस कैरेक्टर वाली फिल्में उन्होंने हर एक तरह के रोल में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया और इनके इस अंदाज का कोई जवाब नहीं है। हम आपको बता दे की 2009 में फिल्म 3 इडियट्स रिलीज हुई थी। जिसमें शरमन ने पढ़ाकू राजू रस्तोगी का कैरक्टर प्ले किया। एक्टर ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े हुए कुछ मजेदार किस्सा शेयर किये।

राजकुमार हिरानी को शरमन जोशी का यह सीन देखकर आ गया था रोना, ‘3 इडियट्स’ की फिल्म के समय की है ये कहानी

यह भी पढ़े Salman Khan की इस फिल्म से चमकी किस्मत रातों-रात बदल गई जिंदगी, आज भी लोगो के दिल में ये फिल्म करती है राज

‘3 इडियट्स’ से जुड़े मजेदार किस्सों की खोली पोल पट्टी

 हम आपको बता दे की शरमन जोशी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर और बेहतरीन अभिनेता हैं और ये बात उन्होंने अपनी हर फिल्म के जरिये साबित किया है। फिल्म ‘3 इडियट्स’ में राजू रस्तोगी बने शरमन जोशी ने अपने रोल के जरिये लोगों को किताबों की दुनिया से एक अलग दुनिया दिखाने की कोशिश किया था। ‘3 इडियट्स’ के उनके कुछ सीन्स लोग आज भी याद करते है। शरमन जोशी ने ‘कोनार्क का शो’ नाम के पॉडकास्ट इंटरव्यू में समय 3 इडियट्स से जुड़े मजेदार किस्से बताए। 

राजकुमार हिरानी को शरमन जोशी का यह सीन देखकर आ गया था रोना, ‘3 इडियट्स’ की फिल्म के समय की है ये कहानी

किस सीन को लेकर था तनाव

बता दे की शरमन जोशी ने कहा की, “राजू सर इस सीन को लेकर भी तनाव में थे। मैंने खुद पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस लिया था। लास्ट में जब शूटिंग शुरू होने वाली थी, तब मैंने अपने-आप से कहा ‘हम सब को पता है कि यह कितना इम्पोटेंट सीन है। इसके बारे में अधिक सोचकर हानि ही होना है। इसके बाद मुझे साहस मिला और मैंने उसके बारे में सोचना बंद कर दिया था।” 

यह भी पढ़े रिद्धि डोगरा देखने पहुंची Dunki बताया मजेदार किस्सा, उन्हें देख कुछ रहा फैंस का रिएक्शन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now