राजस्थान की सबसे फेमस मिठाई स्वाद में है लाजवाब और करती है कई बिमारियों को खलास, जानिए कौन-सी तगड़ी मिठाई है
राजस्थान में ये मिठाई बहुत ज्यादा फेमस है इसका स्वाद एकदम लाजवाब होता है और सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद मिठाई होती है इसका सेवन एक बार करने पर लगता है की बार-बार करे। इस मिठाई को देखते से ही मुँह में पानी आ जाता है ये मिठाई इम्यूनिटी को स्ट्रांग करती है जिससे बीमारियां होने का खतरा नहीं रहता। ये मिठाई एकदम शुद्ध चीजों से बनकर तैयार होती है। हम बात कर रहे है राजस्थान की फेमस घेवर मिठाई की इसका स्वाद बहुत स्वादिष्ट होता है।
घेवर मिठाई के फायदे
घेवर मिठाई में घी मौजूद होता है। घी का सेवन मॉनसून में बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। घी खाने से इम्यूनिटी बढ़ती है। इसलिए देसी घी में बने घेवर मिठाई को सेवन करने की ही सलाह दी जाती है जिससे कोलेस्ट्रोल भी कंट्रोल रहे साथ ही शुगर के पेशेंट को नियंत्रित मात्रा में घेवर खाने की सलाह दी जाती है जिससे शुगर लेवल कंट्रोल में रहे। घेवर मिठाई सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती है। घेवर मिठाई ब्लड सर्कुलेशन को तेज़ करती है।
कैसे उपयोग करें
घेवर मिठाई का उपयोग शरीर को मजबूत बनाता है क्योकि इसमें घी मौजूद होता है और घी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। घी में तले होने की वजह से घेवर शरीर की ड्राईनेस को कम करता है घेवर मिठाई बनाने के लिए मेदा, घी, दूध और शकर की चाशनी का उपयोग किया जाता है। इस मिठाई का सेवन जरूर करना चाहिए।