Quiz: किस पेड़ का पत्ता हीरे से भी महंगा है?

Quiz: किस पेड़ का पत्ता हीरे से भी महंगा है? आज कल सोशल मीडिया की इस दुनिया में कई ऐसे मुश्किल प्रश्न वायरल हो रहे है जिन्हे पढ़कर आप भी सोच में पड़ जायेगे। आज कल जॉब इंटरव्यू में भी कई ऐसे कठिन और उलझने वाले सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब दे पाना बहुत ही काम लोगो के बस में होता है साथ ही बढ़ती प्रतियोगिता के कारण कई बार हमारा मनोबल टूट जाता है। लेकिन यही प्रश्न हमारी दिमागी अवस्था के लिए बहुत अच्छे होते है आज हम भी आपके लिए एक ऐसा सवाल लाये है जिसका जवाब देना आपके लिए भी हो जायेगा बेहद कठिन।

यह भी पढ़ें गर्मी से बचने के लिए शख्स ने लगाया बेहतरीन जुगाड़, VIDEO देख लोगो ने बाँधे तारीफों के पूल….
सवाल 1 – किस पेड़ का पत्ता हीरे से भी महंगा है?
जबाव 1 – कोन
सवाल 2 – किस देश में चिंगम खाने पर बैन है?
जवाब 2 – सिंगापुर में
सवाल 3 – किस देश में 2 बच्चे से ज्यादा पैदा करने पर सजा मिलती है?
जवाब 3 – उत्तर कोरिया में

सवाल 4 – सिम कार्ड का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 4 – जर्मनी
सवाल 6 – सुपर मून के समय चाँद लगभग कितना प्रतिशत बड़ा दिखता है?
जवाब 6 – 14%
सवाल 7 – किस देश में शराब पीने पर फांसी की सजा दी जाती है?
जबाव 7 – ईरान