गुलाब के पौधे की जड़ में चुपके से डाल दें ये चीज, फूलों से खिलखिला जायेगा पौधा लोग भी पूछेंगे इसका राज आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आपको बहुत ही आसानी होगी।
लगाएं खूबसूरत और खुशबूदार गुलाब
गुलाब का पौधा सभी को बहुत पसंद होता है जिस कारण लोग इसे अपने घरों में लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं लोगों को इसका पौधा अच्छा तो बहुत लगता है लेकिन जब ये ज्यादा फूल नहीं देता है तो लोग इसमें कई चीजें आजमाते हैं जिससे कभी-कभी लाभ होता है तो कभी नहीं लेकिन आज हम आपको बताएंगे ऐसी चीज जिससे आपका पौधा भी खिलखिला उठेगा।
यह भी पढ़ें टमाटर के पौधे में डालें ये 1 चीज होंगे इतने फल की बाजार में लगानी पड़ जाएगी दुकान
चूने का कर सकते हैं उपयोग
गुलाब के पौधे कवक से प्रभावित होते हैं। जिस कारण उन पर कई बार कवक जम जाती है। गुलाब के पौधों को भी कीड़ों से बचाने की जरूरत होती है। ऐसी स्थिति में चूना आपके बहुत काम आ सकता है। आपको गुलाब के पौधे के तने पर चूने का पानी लगाना चाहिए और यदि इस पर फंगस जम गयी है तो आपको नींबू-पानी का पेस्ट लगाना चाहिए।
इस खास लिक्विड का करें इस्तेमाल
इस लिक्विड को आप घर पर सिर्फ 2 मिनट में लिक्विड बना सकते हैं। इस लिक्विड बनाने के लिए आपको 1 पैकेट ENO चाहिए अब आपको इसे पानी में डालना है और उसे मिक्स करना है। इसके बाद इस लिक्विड में आधा चम्मच नमक भी डालना फिर हफ्ते में एक बार 1 गिलास लिक्विड गुलाब के पौधे में जरूर डालें। इससे आपके पौधे को शानदार पोषण मिलेगा और आपका पौधा लबालब भर जायेगा जिससे आपको बहुत ही ज्यादा लाभ होगा।