मिर्च के पौधे में डालें यह फ्री की चीज, इतनी आएगी मिर्ची की बाजार से खरीदने की नहीं होंगी जरूरत, वीडियो में देखे कैसे। आज हम मिर्च के पौधे के बारें में पूरी जानकारी लेंगे। जिससे वह बड़ा और घना होने के साथ खूब सारी मिर्ची भी देगा।
मिर्च का पौधा
मिर्च का इस्तेमाल रोजाना खाने में किया जाता है। यानि की हर दिन जरूरत पड़ती है। इसलिए अगर आप चाहे तो घर में एक पौधा भी लगा लेंगे तो आपको खाने भर के लिए खूब सारा मिर्च मिल जाएग। फिर आपको बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे एक पौधे से बहुत सारा मिर्च मिलेगा।

यह भी पढ़े- गुड़हल का पौधा फूलों से लद जाएगा, 12 महीने खिलेंगे फूल, बस पानी में मिलाकर डाल दें यह चीज
मिर्च के पौधे में डालें यह फ्री की चीज, खूब लगेंगी मिर्ची
- मिर्च के पौधे को लगाने के लिए आपको कुछ छोटी-छोटी चीज ध्यान में रखनी होगी।
- जैसे कि जब आप पौधे को लगाते हैं तो आप उसे धूप में लगाएं
- फिर पौधा जब करीब एक बीते का हो जाये तो उसकी ऊपर से कटिंग करेंगे। यानी की सबसे ऊपर के पत्ते/कालिया तोड़ देंगे।
- फिर करीब 15 दिन बाद उस पौधे की फिर से आप कटिंग करेंगे। इसके लिए फिर से ऊपर-ऊपर की फुनगी तोड़ेंगे।
- यह प्रक्रिया आप तीन-चार बार करेंगे। यानी की कटिंग 15-20 दिन बीतने के बाद करते रहेंगे।
- साथ ही ध्यान रखेंगे कि पौधे की मिट्टी में हमेशा नमी बनी रह।
- अगर पौधे में या पत्तियों में किसी तरह के कीड़े लग रहे हैं तो उसके लिए 250ML पानी और मठ्ठा लेकर, उसे मिक्स करके पौधे की पत्तियों में स्प्रे कर देंगे। यह स्प्रे आपको शाम को करना ह।
- अब जैसा कि हमने हेडिंग में बताया कि आप एक चीज डालकर बहुत सारी मिर्ची लें सकते हैं। तो उसके लिए आपको खाद बनानी होगी। खाद के लिए आपको मठ्ठा और सरसों की खली की जरूरत पड़ेगी। जिसमें 500एमएल मठ्ठा और 30 ग्राम खली मिलाकर 3 दिन के लिए रख देंगे। फिर आप उसमें दो ग्राम पानी मिलाकर पौधे में डाल देंगे। यह आप तीन-चार बार कर सकते हैं। जब तक आपके पौधे में मिर्च ना लगे। आइये आप इस वीडियो में देख सकते हैं। कैसे बताया गया।