Priyanka Chopra ने दोस्तों संग किया न्यू ईयर सेलिब्रेशन रात भर हुई पार्टी तो वहीं Kareena ने भी स्विट्जरलैंड में किया नए साल का स्वागत, फोटोज हुई वायरल जैसा की नए साल का जलसा फिल्मी सितारों नेअलग-अलग अंदाज से सेलिब्रेट किया है। और सोशल मीडिया पर इन सब के सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं। इसी दौरान करीना कपूर खान ने नए साल का पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

प्रियंका चोपड़ा ने किया न्यू ईयर सेलिब्रेशन
हम आपको बता दे की नई ईयर के इस खास मौके हर सलेब्रिटी आपने अलग-अलग अंदाज से सेलिब्रेट किया है इन सब की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया तहलका मचा सेती है। हालही में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का भी तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। इस कपल ने अपनी फैमिली और दोस्तों संग अमेरिका में न्यू ईयर का जोरदार सेलिब्रेशन किया है और इनकी फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो है।

करीना कपूर ने स्विट्जरलैंड में किया नए साल का स्वागत
प्रियंका के साथ-साथ करीना और सैफ ने भी नए साल का जोरदार सेलिब्रेशन किया जैसा की हम आपको बता दे की करीना कपूर खान और सैफ अली खान हर साल की तरह नया साल स्विट्जरलैंड के गस्टाड में सेलिब्रेट करते हैं। इस बार भी ये दोनों वहीं वेकेशन मना रहे है। सैफ और करीना का स्विट्जरलैंड में एक तगड़ा अपार्टमेंट है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। बेबो ने नए साल का पोस्ट शेयर किया। वह पति सैफ के साथ सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं और आंखों पर ब्लू कलर का चश्मा लगाए हुए हैं और कैमरे में पोज देटी नजर आ रही हैं और सैफ ऑफ व्हाइट सूट-बूट पहने नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा, “पीजे में अपने डीजे पति के साथ। यह सुनने में जितना घटिया लग रहा, लेकिन यह अब तक की सबसे अच्छी रात थी साल 2024। खुशी और शांति फैलाएं नई शुभकामनाएं प्यारे लोगों को नया साल मुबारक हो