ख़ुशख़बरी ! नहीं बढ़ेंगे गेहूं-चावल-तेल और चीनी के दाम, सस्ते में मनेगा त्यौहार, जाने सरकार का विचार

ख़ुशख़बरी ! नहीं बढ़ेंगे गेहूं-चावल-तेल और चीनी के दाम, सस्ते में मनेगा त्यौहार, जाने सरकार का विचार। आम जनता के लिए बड़ी अच्छी खबर। किचन के समान नहीं होंगे महंगे। आइये जाने कैसे होगा लाभ और सरकार क्या कर रही विचार।

नहीं बढ़ेंगे खाने के समान के भाव

महंगाई से मिली राहत। अब आये दिन नहीं बढ़ेंगे खाने के सामान के भाव। अगर बढे तो सरकार उठाएगी कड़े कदम। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि देश के खाद्य विभाग का कहना है कि खाने की चीजे जैसे गेहूं, चावल, चीनी और तेल की अच्छी-खासी मात्रा देश में उपलब्ध है। इस लिए इनके दाम बढ़ने के कोई आसार नहीं है। लेकिन कोई इसमें फर्जी काम करता है तो उसपर सरकार ऐक्शन लेगी। यानी कि कोई भी अफवाह फैलाता है, या गलत भाव में समान बेचता है तो उसकी खैर नहीं। आइये जाने क्यों नहीं बढ़ेंगे इन खाद्य पदार्थो के दाम।

ख़ुशख़बरी ! नहीं बढ़ेंगे गेहूं-चावल-तेल और चीनी के दाम, सस्ते में मनेगा त्यौहार, जाने सरकार का विचार

यह भी पढ़े फ्री में सिलाई मशीन सितंबर महीने में दे रही सरकार, इन दस्तावेजों के साथ यहाँ करें आवेदन, तुरंत मिलेगा लाभ

खाद्य पदार्थो के दाम नहीं बढ़ेंगे सरकार का भरोसा

खाद्य पदार्थो के दाम नहीं बढ़ेंगे इसका भरोसा सरकार जनता को दिला रही है। क्योकि जितनी खपत है उतना राशन देश में है। इस लिए इसकी कमी नहीं हो सकती है। जिसके बारें में यह जानकारी मिली है कि देश में चीनी के करीब 85 लाख टन भंडार है जिससे आने वाली कुछ महीनो के त्योहारों में इसके ना बढ़ाने के लिए पर्याप्त है। लेकिन चावल के दाम को लेकर सरकार को थोड़ी आशंका है। जिसका कारण खराब मौसम माना जा रहा है। आइये जाने तेल के भाव को लेकर सरकार के विचार।

ख़ुशख़बरी ! नहीं बढ़ेंगे गेहूं-चावल-तेल और चीनी के दाम, सस्ते में मनेगा त्यौहार, जाने सरकार का विचार

तेल के भाव कब तक नहीं बढ़ेंगे

तेल के भाव को लेकर सरकार की तरफ से अच्छी खबर ही मिली है। क्योकि तेल के दाम अभी कुछ महीनो तक बढ़ने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। जिससे आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। इसकी जानकारी हमें खाद्य विभाग द्वारा इससे मिली की उन्होंने कहा कि देश में खाने के तेल के 37 लाख टन भण्डार आयात किये हुए है। जिससे यह अंदाजा मिलता है कि कुछ समय तक जनता चैन की सांस ले सकती है।

यह भी पढ़े खुशखबरी खुशखबरी! सरकार ने किया गैस सिलेंडर मात्र 500 रूपये में साथ ही अब सब्सिडी भी मिलेगी, जानिए आवेदन की प्रकिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now