दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म Kalki 2898 AD की रिलीज होने को अब कुछ ही दिन रह गए हैं ऐसे में मेकर्स लोगो से कनेक्ट रहने के लिए जोरो-शोरो से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।
प्रभास कर रहे थे दीपिका से बात तो उन्होंने उड़ाया प्रभास का मजाक
जैसा की हम आपको बता दे की प्रभास ऑनस्क्रीन कितना भी एक्शन कर लें, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी शांत और शर्मीले स्वभाव के हैं। फिलहाल में वैजयंती मूवीज ने मुंबई में हुए प्री-रिलीज इवेंट को अपने Youtube चैनल पर लाइव प्रसारित किया था। अभिनेता राणा दग्गूबटी ने एक-एक कर सभी कलाकारों को स्टेज पर बुलाया, फिर इवेंट शुरू हुआ, कई आर्टिस्ट ने लाइव परफॉर्म दे रहे थे। इस समय जब राणा ने प्रभास से कल्कि में सभी सितारों संग काम करने के अनुभव के बारे में पूछा तो प्रभास ने अमिताभ बच्चन से लेकर कमल हासन तक की तारीफ की, लेकिन वो अपने बगल में बैठी दीपिका पादुकोण के बारे में बात करना भूल गए और जब राणा ने प्रभास को याद दिलाया, तो एक्ट्रेस ने प्रभास की खिंचाई करते हुए कहा कि इन्होंने दो शब्द बोले, हमें इसी बात को सेलिब्रेट करना चाहिए।

अमिताभ बच्चन भी करने लगे मस्ती
दीपिका और प्रभास के साथ ही अमिताभ बच्चन भी इस इवेंट में फुल मस्ती के मूड में नजर आये है। बिग बी की दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ इवेंट के समय की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में प्रभास ने बॉलीवुड क्वीन दीपिका का हाथ पकड़ा हुआ है और बिग बी उन्हें पीछे से पकड़ रहे हैं। प्री-रिलीज इवेंट पर जब राणा दग्गूबटी ने दीपिका पादुकोण को मंच पर बुलाया और प्रभास उन्हें लेने के लिए जैसे ही आगे बढ़े तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें रोक दिया और खुद दौड़कर एक्ट्रेस का हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर लेकर आए।