आलू नहीं जहर है! नए आलू के रूप में मिल रहा पुराना आलू, तेज़ाब-अमोनिया मिलाकर हो रही बिक्री। आजकल पैसे के लिए कोई क्या नहीं करता है, इसी कड़ी में एक बड़ी शर्मनाक घटना सामने आ रही है, जिसमें सब्जी नहीं खुले में जहर बेचा रहा है। आइये जाने किसे है सावधान रहने की जरूरत।
आलू नहीं जहर है!
सब्जियों में केमिकल का इस्तेमाल कई बार सुनने में आ चुका है। इसी तरह अब फिर एक बार आलू को जहर के समान बनाकर बेचा जा रहा है। आपको बता दे कि आजकल बाजार में एक ऐसा नया आलू आया है, जिसे केमिकल से धोया गया है। जिसके बारें में कृषि वैज्ञानिक और डॉक्टर कहते है कि इससे मानव शरीर को कई बड़े नुकसान और भयंकर बीमारी हो सकती है। आइये इस आलू के बारें में जानते है।
यह भी पढ़े- केमिकल वाले सरसों के तेल की पहचान करने का ये तरीका आएगा आपके काम, जानिए कैसे कर सकते हैं पता
नए आलू के रूप में पुराना आलू
दरअसल, यह नया आलू नहीं है, बल्कि यह पुराना आलू ही है। लेकिन इस पुराने आलू में मिट्टी रेत और तेजाब-अमोनिया मिला दिया गया है। जिससे ऐसा लगता है कि अभी-अभी यह खेत से निकलकर आ रहा है। आपको बता दे कि यह आलू खाने से शरीर को बड़े नुकसान हो सकते है। आइये जाने कहाँ हो रही इस आलू की बिक्री।
कहाँ हो रही इस आलू की बिक्री
अभी नया आलू आने में थोड़ा समय बाकी है, लेकिन कई बाजारों में अभी से नए आलू मिलने लगे है। लेकिन वह आलू समय से पहले उगे नहीं है, बल्कि केमिकल वाले आलू है। आपको बता दे कि यूपी के कई इलाको में इस तरह के आलू की बिक्री की जा रही है। लेकिन ऐसा और भी सब्जी मंडी में हो सकता है, इस लिए समय से पहले बाजार में किसी भी सब्जी से सतर्क रहना जरूरी है।
यह भी पढ़े- धरती का सबसे अनोखा ये फल, ये फल आपको दिलाये हर बीमारी से राहत, जानिए इस फल के अनोखे फायदे