सिर्फ 1299रु में पोर्टबल एसी कूलर, देता है ठंडी हवा, अब इससे सस्ता और क्या मिलेगा, जानिये इसका नाम और खासियत। आज हम बहुत कम दाम मे मिलने वाले पोर्टेबल मिनी एसी के बारे मे जानेंगे।
गर्मी से राहत मिलेगी सस्ते में
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सभी को सस्ते कूलर, एसी और पंखों की तलाश होती है। इसी कड़ी में आज हम एक बेहद सस्ते मिनी एसी कूलर को लेकर आए हैं, जो देखने में एक छोटा-सा है। लेकिन बड़े काम का है। दरअसल, अमेजॉन पर कमाल की डील चल रही है। जिससे पंखे, कूलर को सस्ते में खरीदा जा सकता है, तो चलिए आज हम जिस मिनी एसी के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम, कीमत और खासियत जानते है।
ACCU Shop Portable AC Mini Cooler
यह पोर्टेबल एसी मिनी कूलर है। जिसे अमेजन से आसानी से खरीद सकते है। इसमें पांच स्प्रे डिजाइन के पंख दिए गए हैं और इसमें पानी भरने की भी व्यवस्था है। जिसमें 600 एमएल का एक वाटर टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह पंखा 2 से 6 घंटे लगातार पानी की बौछार के साथ ठंडी हवा देगा। जिससे कमरा बिल्कुल ठंडा होगा। इस पोर्टेबल मिनी एसी में तीन विंड स्पीड मोड मिल रहे है। यानी कि अपने जरूरत के हिसाब से धीमा, समान्य और तेज भी कर सकते हैं।
इस पंखे का साइज 8.3Lx3.5W×10.2H इंच है। इस तरह यह कहीं पर भी रखा जा सकता है। ज्यादा जगह भी नहीं घेरेगा और ठंडी-ठंडी हवा भी देगा। साथ इसकी एक और खासियत है कि यह बिल्कुल हल्ला नहीं करता है यानी कि बिल्कुल शोर नहीं होगा, कमरे में।
अब इससे सस्ता और क्या मिलेगा
अगर आपको किसी ऐसे कूलर की तलाश है जो ज्यादा जगह भी ना घेरे, शोर भी ना करें और आपकी घर की सुंदरता को भी बढ़ाये तो यह ठंडी हवा देने वाला एसी कूलर देख सकते है। यह लिविंग रूम, किचन, स्टडी रूम, ऑफिस और दुकान आदि के लिए अच्छा है। इसे आसानी से कहीं भी उठा कर लेकर जा सकते हैं। यह कूलर 1000 रु से लेकर 1899 रु तक भी मिलते है। बता दे कि यह कूलर लाइट का भी काम करता है। इस तरह इससे सस्ता और क्या चाहिए।