गरीबों की बल्ले-बल्ले POCO C55 ने मारी तूफानी एंट्री, तगड़े कैमरे और शानदार बैटरी के साथ कर रहा है पापा की परियों को घायल

गरीबों की बल्ले-बल्ले POCO C55 ने मारी तूफानी एंट्री, तगड़े कैमरे और शानदार बैटरी के साथ कर रहा है पापा की परियों को घायल

POCO C55 फीचर्स

POCO C55 में HD+ रेजोल्यूशन वाला 6.71-इंच का डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन में आता है। यह एक सामान्य बजट डिस्प्ले है जो चंकी बेजल्स और स्टैंडर्ड 60hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ऐप्स और UI पर ठीक काम करती है। ये डिवाइस वाइडवाइन एल3 सर्टिफाइड है, जिसका मतलब है कि यह केवल नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से 480p रेजोल्यूशन पर एसडी कंटेंट को स्ट्रीम कर सकता है। डिस्प्ले के परफॉर्मेंस की बात करें तो ये काफी अच्छे से काम करता है और चलाने में भी स्मूथ है।

POCO C55 बैटरी

POCO C55 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन को चार्ज करने में तीन घंटे से ज्यादा का समय लगता है, बेहतर बात यह है कि एक बार हैंडसेट चार्ज हो जाने के बाद आपको दिन के ख़त्म होने तक इसे चार्ज करने के लिए प्लग इन नहीं करना पड़ेगा, फोन को चार्ज करने का टाइम बहुत ज्यादा है। लेकिन, बैटरी बैकअप काफी अच्छे से काम करता है।

POCO C55

यह भी पढ़ें Vivo Y21 ने कमाल के फीचर्स से लगायी मार्केट में आग, जबरदस्त कैमरा और धांसू बैटरी से कर रहा है सभी को दीवाना…

POCO C55 कैमरा

कैमरा फीचर्स की बात करें तो, POCO C55 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है और 0.8MP डेप्थ सेंसर मिलता हैं, इसमें कोई ऑटो एचडीआर नहीं है, लेकिन इसे कैमरा लेआउट से इनेबल किया जा सकता है। सनलाइट में पोर्ट्रेट मोड अच्छा काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

प्राइमरी कैमरा से लिए गए पिक्चर्स में ब्राइटनैस और कलर्स अच्छे हैं पोट्रेट मोड फिर भी अच्छे से परफॉर्म करता है। नेचुरल लाइटिंग में आप पिक्चर क्लिक करेंगे तो पिक्चर देखने में बेहतर लेगेंगे। वहीं, सेल्फी कैमरा की पिक्चर क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी है।

POCO C55 कीमत

POCO C55 की कीमत 6,999 रुपये है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम के जरिये अपना बना सकते है और इसके फीचर्स का आनंद उठा सकते है, इसे आप आसानी से 700 EMI पर भी खरीद सकते हैं। तो आज ही घर ले आये POCO C55 स्मार्टफोन।

यह भी पढ़ें जी हाँ! मात्र 1, 000 रुपए में घर ले आये Dynamo Electric Scooter, पैसो की महाबचत के साथ कराएगी शानदार रेंज के साथ दुनिया की सैर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now