ये कोई आम टावर AC नहीं, PM के शपथ ग्रहण समारोह में दिखा था, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

ये कोई आम टावर AC नहीं, PM के शपथ ग्रहण समारोह में दिखा था, जानें इसकी कीमत और फीचर्स। जिससे आप भी कर सके इसका इस्तेमाल और गर्मी से मिले छुट्टी।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में लगा था टॉवर AC

एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। इन्होंने लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण की है। जिसमें उनके समारोह की तस्वीर भी वायरल हो रही है। जिसे लोग पसंद कर रहे हैं, और अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। जिसमें आपने भी अगर ध्यान दिया हो तो पीछे तस्वीरों में एक पोर्टेबल टावर एसी नजर आ रहा है, तो जिन लोगों को बढ़िया एसी कूलर की तलाश रहती है, उन्होंने तो जरूर नोटिस किया होगा। लेकिन अगर आपने नहीं किया तो कोई बात नहीं। चलिए हम आपको बताते हैं कि यह कौन-सा टावर AC है, इसकी खासियत क्या है, किन लोगों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए और यह टावर एसी कितने में पड़ेगा।

ये कोई आम टावर AC नहीं, PM के शपथ ग्रहण समारोह में दिखा था, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़े- Viral Video: तपती गर्मी से राहत पाने के लिए बंदे ने गजब का जुगाड़ लगाकर फिट किया चलता हुआ पंखा, वीडियो देख इंजीनियर का घूम गया दिमाग

टॉवर AC के बारें में जानें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए इस टावर एसी के बारे में।

  • यह एक टावर AC है, यानी कि लंबे डिजाइन का AC है।
  • यह बढ़िया कूलिंग प्रदान करता है।
  • इसे कहीं पर भी आप रख सकते हैं, घर के भीतर और बाहर भी।
  • यह टावर एसी आपको विभिन्न कैपेसिटी और मॉडल में मिल जाएगा। जिसकी कीमत भी अलग रहती है।
  • जिसमें इसकी कीमत की बात करें तो₹60000 से शुरू होकर 2 लाख तक में यह टावर AC मिलता है। जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों के टावर AC आते हैं।
  • यह AC उन लोग को इस्तेमाल करना चाहिए जिनके घरों में बहुत ज्यादा लोग हैं या फिर वह एक बिजनेसमैन है और बहुत सारी बिजनेस, कॉर्पोरेट मीटिंग करते हैं। मतलब की जिन जगहों पर ज्यादा से ज्यादा लोग इकट्ठा होते हैं। इसके अलावा जहां पर लोग ज्यादा है, और जगह कम है वह भी इस टावर AC का इस्तेमाल की जाती है। इससे दूर तक हवा जाती है।

यह भी पढ़े- 25 सालों के बाद फाडू एंट्री के साथ आया Nokia का ये हैंडसेट, UPI पेमेंट के साथ आपका पसंदीदा स्नेक गेम भी मिल रहा, जानें कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now