गेहूं और धान की फसल के साथ मेड़ पर इस पेड़ को लगाए, मेहनत होगी कम पैसा होगा डबल, जानिए कौन-सा है पेड़ यदि आप किसान है और खेती के जरिए से दोगुना से चार गुना कमाई करना चाहते है तो इस शानदार तरीके से आप गेंहूं और धान की फसल के साथ मेड पर लगाए इन पेड़ों को कुछ ही महीनों होगी लाखों की कमाई। चलिए जानते है की कौनसा है पेड़।
होगा चार गुना मुनाफा
गेहूं और धान की फसल के साथ मेड़ पर इस पेड़ को लगाने से किसान बहुत पैसे कमा सकते है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी काफी अच्छे परिवर्तन आ सकते है। इस पेड़ को लगाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं लगाना होगा। ये पेड़ गेहूं धान की फसल के साथ आसानी से लगा सकते है ये बहुत ही कम लगत में और समय में आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा करा सकता है।
पॉपुलर पेड़ की खेती
पॉपुलर पेड़ की खेती करने के लिए सबसे पहले इस पेड़ के बारे में जान ले। आपको बता दे की इस पेड़ की खेती दोमट उपजाऊ मिट्टी की जरुरत होगी। जिसका ph मान 8.9 के बीच होना चाहिए जिससे आपकी फसल को कोई नुकसान नहीं पहुँचे इसको लगने के लिए 18- 21 डिग्री तापमान रहना चाहिए अधिकतम 46 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री तापमान पर पॉपुलर पेड़ों की ग्रोथ अच्छी होती है पॉपुलर के पौधों को 5-6 मीटर की दूरी पर लगाया जाना चाहिए 1 से 2 एकड़ में इस तरह करीब 476 पौधे लगाए जा सकते हैं। पौधे लगाने से पहले खेत में अच्छी मात्रा में गोबर की खाद जरूर डालें, ताकि पौधों में पोषक तत्वों की कमी ना हो पॉपुलर के पौधों में सामान्य सिंचाई की जाती है।
पॉपुलर पेड़ का उपयोग
इस पेड़ से कई तरह की चीजे तो बनाई जाती है जैसे की इसकी लकड़ी और छाल का उपयोग प्लाइवुड, बोर्ड, माचिस की तीली बनाने के साथ-साथ खेलकूद की चीजों और पेंसिल बनाने के लिए भी किया जाता है पॉपुलर पेड़ों के लकड़ियों की कीमत 800 से 900 रुपये प्रति क्विंटल है इस पेड़ का इस्तेमाल पेपर को बनाने में, हल्की प्लाईवुड, चॉप स्टिक्स, बॉक्सेस, माचिस जैसी अन्य उपयोगी चीजे भी बनाई जाती है। आपको बता दे की इन सब की बाजार में लोग बहुत मांग करते है इसलिए आप गेहूं धान के साथ इस पेड़ को लगाकर आप अपनी कमाई को और भी बड़ा सकते है।